Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइमराजस्थान

कोटा में सहकर्मी पर हमला करने वाले हेड कांस्टेबल को किया राज्य सेवा से बर्खास्त

कोटा में सहकर्मी पर हमला करने वाले हेड कांस्टेबल को किया राज्य सेवा से बर्खास्त

जयपुर/कोटा । कोटा जिले के गुमानपुरा थाने में पदस्थापित हेड कांस्टेबल द्वारा शराब के नशे में लोहे की हथौड़ी से सहकर्मी हेड कांस्टेबल पर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी हेड कांस्टेबल को मंगलवार को राज्य सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।
       
सिटी एसपी डॉ अमृता दुहन ने बताया कि 04 जनवरी को थाना गुमानपुरा पर पदस्थापित हेड कांस्टेबल 144 बलवीर सिंह द्वारा शराब के नशे में अपने ही समकक्ष सहकर्मी हेड कांस्टेबल सुन्दर सिंह को जान से मारने की नियत से लोहे की हथौड़ी से गम्भीर चोटें पहुँचा कर घायल कर दिया था। इस पर थाना गुमानपुरा में मुकदमा दर्ज किया गया।
    
एसपी दुहन ने बताया कि मामले में अगले दिन आरोपी हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह को गिरफ्तार किये जाने के बाद सोमवार को निलम्बित किया गया था। पुलिस विभाग एक अनुशासित विभाग है, जो कार्मिकों को आपस में जोड़े रखने की मुख्य कड़ी होती है।
    
आरोपी हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह द्वारा अपने सहकर्मी के साथ गम्भीर आपराधिक घटना दुराचरण की श्रेणी का होने, विभाग में अनुशासन व कार्यप्रणाली में अनुशासन एवं पुलिस की गरिमा बनाये रखने के लिए राजस्थान असैनिक सेवायें के नियम के अधीन प्रदत्त शक्तियों के अनुसरण में आरोपी हेड कांस्टेबल को आज मंगलवार को तत्काल प्रभाव से राज्य सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है।

Related posts

गींगला पुलिस थाना में पदमावत मीडिया के पोस्टर का किया गया अनावरण

Padmavat Media

दूर्गम सड़क से आजादी के बाद पहली बार गांव में आएं नेता….. ‌‌

ऋषभदेव उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार का जैन समाज द्वारा अभिनंदन

Padmavat Media

Leave a Comment

error: Content is protected !!