साइबर शील्ड अभियान के तहत साइबर अपराधों पर रोक: पुलिस थाना झल्लारा में साइबर शील्ड जागरूकता को लेकर मीटिंग, सीएलजी सदस्य हुए शामिल
संवाददाता : ईश्वर लाल सुथार
सलूम्बर । जिले के पुलिस थाना झल्लारा में बुधवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार यादव, पुलिस उप अधीक्षक वृत सलूंबर हेरंब जोशी के सुपरविजन में थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह वाघेला द्वारा एक विशेष मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें साइबर सुरक्षा संबंधित साइबर शील्ड अभियान चलाया जा रहा है जिसकी जानकारी ओर जागरुकता से संबंधित मीटिंग का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में साइबर संबंधी होने वाले विभिन्न डिजिटल अपराधों की जानकारी, साइबर अपराधियों द्वारा अपनाए जा रहे तरीके जिनमें विशेष डिजिटल अरेस्ट, वीडियो कॉलिंग, सेक्सोर्टन, अनजान लिंक, गेमिंग ऐप, रुपए डबल करने का लालच देकर,लड़कियां एस्कॉर्ट करने जैसे तरीकों से आम जन को ठग लिया जाता हे। इससे बचाव के उपाय और सावधानी बरतने की सलाह दी गई। उक्त आयोजन में हमकदम (किशोरी एवं महिला सलाह एवम् सहयोग केंद्र) की संचालक हेमा, हेड कांस्टेबल ईश्वर कांस्टेबल हेमेंद्र सिंह (साइबर सेल कार्यालय जिला सलूंबर) एवं थाना झल्लारा सर्कल के गणमान्य सीएलजी सदस्यों, ग्राम रक्षकों, सुरक्षा सखियों, की उपस्थिति रही।