Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइममहाराष्ट्र

कल्याण में वेश्यावृत्ति रैकेट से 13 महिलाओं को बचाया गया, महिला समेत 4 गिरफ्तार

Reported By : Padmavat Media
Published : January 10, 2025 11:00 PM IST
Updated : January 10, 2025 11:27 PM IST

कल्याण में वेश्यावृत्ति रैकेट से 13 महिलाओं को बचाया गया, महिला समेत 4 गिरफ्तार

ठाणे महात्मा फुले पुलिस ने कल्याण में तीन महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार करके 13 महिलाओं को वेश्यावृत्ति के धंधे से बचाया है। पुलिस ने बताया कि उन्हें 9 दिसंबर को सूचना मिली थी कि कल्याण रेलवे स्टेशन के परिसर में वेश्यावृत्ति का धंधा चल रहा है। एक महिला समेत चार आरोपियों ने कथित तौर पर पैसे देने के बहाने महिलाओं को वेश्यावृत्ति के धंधे में शामिल किया।

महात्मा फुले पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश्वर साबले ने कहा, “इस बारे में सूचना मिलने के बाद हमने एक टीम बनाई। हमने जाल बिछाया और चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया तथा 13 महिलाओं को देह व्यापार से बचाया।”

भारतीय न्याय संहिता की धारा 143(3) और 3(5) तथा अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं 4 और 5 के तहत एक महिला समेत चार व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि बचाई गई 13 महिलाओं को उनकी सुरक्षा के लिए उल्हासनगर के सुधार कक्ष में भेज दिया गया है। आगे की जांच जारी है।

पुलिस ने बताया कि कल्याण के लोगों ने रेलवे स्टेशन परिसर में देह व्यापार के बारे में कई शिकायतें की थीं। पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया। पुलिस ने एक टीम बनाकर देह व्यापार की गतिविधियों पर नजर रखी।

Related posts

अनामिका जैन अंबर के पति कवि सौरभ जैन को धमकी, अगली बार पत्थर नहीं गोली आएगी

Padmavat Media

ये भी कोई वजह है! ‘पत्‍नी की चमड़ी रहती है…’ पत‍ि ने कहा- तलाक, तलाक, तलाक

Padmavat Media

सविना पुलिस ने चोरी की एक मोटर साईकिल सहित एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार

Padmavat Media
error: Content is protected !!