Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइमराजस्थान

राजसमंद जिले में थाना कांकरोली पुलिस की कार्रवाई : चाइनीज मांझा बेचते एक गिरफ्तार

राजसमंद जिले में थाना कांकरोली पुलिस की कार्रवाई : चाइनीज मांझा बेचते एक गिरफ्तार

कांकरोली पुलिस ने धातु निर्मित चाइनीज मांझे की 10 चरखी बरामद की

राजसमंद । जिले में पतंगबाजी के दौरान चाइनीज मांझा से होने वाले हादसों की रोकथाम के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर चाइनीज मांझा जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार किया। कांकरोली पुलिस थानाधिकारी हनवन्त सिंह सोढ़ा के अनुसार पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के आदेशानुसार जिले में धातु निर्मित चाईनीज मांझा बेचने की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया गया।

इस क्रम में डीएसपी विवेक सिंह के निर्देशन में कांकरोली पुलिस की विशेष टीम का गठन किया गया। इस दौरान थाना सर्कल में मालनिया चौक स्थित नॉवेल्टी शू पैलेस से ब्रजेश मोची (36) पुत्र दिलीप कुमार को चाइनीज मांझा बेचते हुए पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर धातु निर्मित चाइनीज मांझा के कुल 10 चरखे बरामद किए।

कांकरोली पुलिस की टीम में थानाधिकारी हनवन्त सिंह सोढ़ा, एएसआई निर्भय सिंह, हेड कॉन्स्टेबल वीरेंद्र सिंह, विनोद, कॉन्स्टेबल नरेन्द्र व पुष्कर शामिल थे।

Related posts

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

Padmavat Media

हनुमानगढ़ जिले में पीलीबंगा थाना क्षेत्र में फायरिंग कर भागे बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़

80 राजीविका महिला समूह को दिलाई मतदान की शपथ

Leave a Comment

error: Content is protected !!