Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

कावेरी पैलेस होटल सील प्रकरण में राहत, होटल व्यवसायियों की पहल सफल

Reported By : Padmavat Media
Published : January 30, 2025 6:05 PM IST
Updated : January 30, 2025 6:36 PM IST

कावेरी पैलेस होटल सील प्रकरण में राहत, होटल व्यवसायियों की पहल सफल

उदयपुर। कावेरी पैलेस होटल के सील प्रकरण में राहत की खबर सामने आई है। होटल व्यवसायियों के प्रयासों से होटल मालिक सुधीर कौशल को बड़ी राहत मिली है। इस संदर्भ में होटल एसोसिएशन उदयपुर के उपाध्यक्ष और बिज़नेस सर्कल इंडिया टूरिज्म के चार्टर प्रेसिडेंट यशवर्धन राणावत के नेतृत्व में एंटी करप्शन एंड क्राइम कमेटी के अध्यक्ष पवन जैन पदमावत ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी से मुलाकात की।

इस महत्वपूर्ण बैठक में राणावत ने होटल व्यवसायियों की चिंताओं और समस्याओं को प्रभावी ढंग से रखा, जिसके बाद कावेरी पैलेस होटल से जुड़ी परेशानियों का समाधान निकला। यह पहल न केवल होटल व्यवसायियों के लिए बल्कि शहर के पर्यटन उद्योग के लिए भी एक सकारात्मक संकेत है।

होटल एसोसिएशन उदयपुर के उपाध्यक्ष यशवर्धन राणावत ने कहा कि होटल व्यवसायियों के अधिकारों और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संगठन हमेशा तत्पर रहेगा। वहीं, पवन जैन पदमावत ने भी निष्पक्ष और पारदर्शी कार्यप्रणाली की आवश्यकता पर बल दिया।

यह बैठक इस बात का प्रमाण है कि संगठित प्रयासों से व्यापारिक समुदाय को न्याय दिलाया जा सकता है। उदयपुर जैसे पर्यटन नगरी में होटल व्यवसायियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान होना आवश्यक है ताकि पर्यटन और शहर की अर्थव्यवस्था प्रभावित न हो। राणावत के अनुसार अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी का रवैया बहुत ही सकारात्मक रहा ।

Related posts

नेकी ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर की गई नेकी

Padmavat Media

उदयपुर के हितेंद्र के शव को भारत लाने के मामले में 15 दिसंबर को हाईकोर्ट में सुनवाई

Padmavat Media

मछली सेंटर पर तोड़फोड़ और पथराव करने के मामले में प्रताप नगर पुलिस ने 2 वर्ष से फरार आरोपी को पकड़ा

error: Content is protected !!