Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, यशवर्धन राणावत हुए सम्मानित

Reported By : Padmavat Media
Published : February 1, 2025 8:05 PM IST

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन, यशवर्धन राणावत हुए सम्मानित

उदयपुर । मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में स्वर्गीय श्री मोहनलाल सुखाड़िया जी की पुण्यतिथि (2 फरवरी) की स्मृति में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर प्रबंधन अध्ययन संकाय, रेड रिबन क्लब एवं कंज्यूमर प्रोटेक्शन ऑर्गेनाइजेशन, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में 1 फरवरी 2025 को विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित हुआ।

इस अवसर पर होटल एसोसिएशन उदयपुर के उपाध्यक्ष एवं एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यशवर्धन राणावत को सामाजिक क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। सम्मान प्राप्त करने के बाद राणावत ने कहा, ऐसे सामाजिक कार्यों का हिस्सा बनना हमेशा ही गर्व की बात होती है, जो समाज में जागरूकता लाने और राष्ट्र को हर मोर्चे पर प्रगतिशील बनाने में सहायक होते हैं। स्वास्थ्य जागरूकता किसी भी समृद्ध समाज की नींव होती है और इस तरह के आयोजन समाज के हर वर्ग को लाभान्वित करते हैं। गौरतलब है की राणावत पर्यटन क्षेत्र में धरातल पर बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं । वे पदाधिकारी के रूप में विभिन्न संगठनों से भी जुड़े हुए हैं ।

इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं स्थानीय नागरिकों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई गईं। शिविर में विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों ने परामर्श एवं जांच सेवाएं प्रदान कीं, जिनमें शामिल थे: सामान्य स्वास्थ्य जाँच, मधुमेह एवं रक्तचाप परीक्षण, नेत्र परीक्षण, डेंटल चेकअप, बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) परीक्षण, एक्यूप्रेशर थैरेपी, फिजियोथैरेपी सेवाएं, नेचुरोपैथी और आयुर्वेदिक परामर्श, जीवनशैली एवं स्वास्थ्य संबंधी विशेष परामर्श । संयोजकों में डॉ. राजश्री गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष, कंज्यूमर प्रोटेक्शन ऑर्गेनाइजेशन, नई दिल्ली प्रमुख थीं , डॉ. मीरा माथुर, निदेशक, प्रबंधन अध्ययन संकाय, मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर, डॉ. पी. एस. राजपूत, संयोजक, रेड रिबन क्लब, एमएलएसयू भी थे । आयोजकों ने आशा व्यक्त की कि यह शिविर स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और निःशुल्क चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक सफल एवं सार्थक पहल सिद्ध होगा। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और चिकित्सा विशेषज्ञों ने भी समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के महत्व पर प्रकाश डाला।

Related posts

निंबला तालाब को बचाने के लिए ग्रामीणों की आवाज़, अतिक्रमण हटाने और सौंदर्यीकरण की उठी मांग

Padmavat Media

उदयपुर नृत्य महोत्सव: अशोका पैलेस में राजस्थानी डांस वर्कशॉप संपन्न

डेगाना विधानसभा स्तरीय भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित,

error: Content is protected !!