Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

प्रवीण नाहर बने उपभोक्ता सुरक्षा संगठन के उदयपुर जिला अध्यक्ष

Reported By : Padmavat Media
Published : April 16, 2025 12:27 PM IST
Updated : April 16, 2025 12:27 PM IST

प्रवीण नाहर बने उपभोक्ता सुरक्षा संगठन के उदयपुर जिला अध्यक्ष

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजश्री गांधी ने सौंपी अहम जिम्मेदारी

उदयपुर। उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा एवं जागरूकता फैलाने हेतु कार्यरत उपभोक्ता सुरक्षा संगठन में प्रवीण नाहर को उदयपुर जिले का नया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजश्री गांधी द्वारा की गई।

प्रवीण नाहर एक समाजसेवी और जागरूक नागरिक के रूप में लंबे समय से सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए हैं। संगठन ने उनकी सेवाओं और सक्रिय भूमिका को देखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।

इस अवसर पर डॉ. राजश्री गांधी ने विश्वास जताया कि प्रवीण नाहर संगठन के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा हेतु सतत प्रयासरत रहेंगे।

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष प्रवीण नाहर ने संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सदैव उपभोक्ताओं की समस्याओं को गंभीरता से लेंगे और न्याय दिलाने हेतु हरसंभव सहयोग करेंगे।

उल्लेखनीय है कि उपभोक्ता सुरक्षा संगठन देशभर में उपभोक्ताओं के अधिकारों को लेकर सक्रिय है और समय-समय पर जनजागरूकता अभियान भी चलाता है।

Related posts

नि:स्वार्थ सेवा का भाव रखना ही जीवन में कामयाबी का मूलमंत्र है – सितली  

Padmavat Media

कावेरी पैलेस होटल सील प्रकरण में राहत, होटल व्यवसायियों की पहल सफल

Padmavat Media

महावीर प्लेसमेंट ड्राइव में मिला विद्यार्थियों को मनचाहा पैकेज

Padmavat Media

Leave a Comment

error: Content is protected !!