विश्व धरोहर दिवस पर सांस्कृतिक विरासत को समर्पित भव्य आयोजन
संवाददाता: डाॅ. भगवान दास वैष्णव
उदयपुर । विश्व धरोहर दिवस के अवसर पर श्रीमेवाड़ सगसजी लोकसेवा संस्थान, मेवाड़ शक्ति कल्याण ट्रस्ट, स्वतंत्रता सेनानी मास्टर किशनलाल वर्मा सेवा ट्रस्ट एवं चित्तौड़ा हस्त शिल्प कलाकेंद्र के संयुक्त तत्वावधान में मेवाड़ शक्ति कल्याण ट्रस्ट, अम्बे आश्रम भवन में एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय सूक्ष्म कलाकार डॉ. चंद्रप्रकाश चित्तौड़ा द्वारा देश-विदेश की अमूल्य विरासतों को दर्शाते लघु चित्रों की एक विशेष प्रदर्शनी प्रस्तुत की गई। इन चित्रों के माध्यम से उन्होंने सांस्कृतिक धरोहर एवं महान महापुरुषों की जीवनगाथा को सरल व आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया, जो उपस्थितजनों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणास्पद रही।
कार्यक्रम में फेडरेशन ऑफ एनजीओ के प्रदेश महामंत्री कुंवर विजयसिंह कच्छवाहा, समाजसेवी प्रमोद कुमार वर्मा, महिला समाजसेवी बसंती वैष्णव, पूजा सिन्हा, खुशी नाथ, नारायण वैष्णव, दिलीप वैष्णव, ओम प्रकाशसिंह कच्छवाहा, प्रेमशंकर श्रीमाली, विजय सिंह बैंस, प्रमोद वर्मा, राजेंद्र सालवी, विधि सोनी सहित अनेक गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस आयोजन की जानकारी कुंवर विजयसिंह कच्छवाहा द्वारा प्रदान की गई।
