अवैध संबंध के शक में महिला पुरुष को बांधकर पीटा, बाल भी काटे, मामला दर्ज एक आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर जिले के खेरवाड़ा उपखण्ड़ के पहाड़ा थाना क्षेत्र के मालीफला(उखेड़ी) का मामला
अब तो बस करों, इतना भी अत्याचार नहीं होना चाहिए मानव पर
लिया रूप विकराल,कभी वायरस तो कभी सुनामी। मानव पर छाया रूप लेकर मानव
इन दिनों मनुष्य-मनुष्य पर अत्याचार की घटनाओं में मानों उफान सा आ गया है। ऐसा कोई दिन नहीं बीतता जब राजस्थान के किसी कोने में महिलाओ पर अत्याचार की घटना की खबर न आती हो। और भी एक से एक बढ़कर एक – दरिंदगी और हैवानियत की हद पार करती है। मनुष्य मनुष्य पर इस प्रकार से अत्याचार कर रहा है की जंगली जानवरों पर भी नहीं होता है। एक व्यक्ति दुसरे व्यक्ति को बैरहमी से पिटाई करता है मगर उसकी आंख में एक जरा सी भी रहम नहीं देखने को मिलती है। व्यक्ति जोर जोर से जान बचाने को चिल्लाता है मगर आस-पास के लोग भी मौके पर नहीं जाकर बीच बचाव नहीं करते है। और मानवता देखे तो उस पिटाई का आराम से विडीयों बनाया जाता है।
ऐसा ही मामला उदयपुर जिले के खेरवाड़ा उपखण्ड़ के पहाड़ा थाना क्षेत्र के मालीफला(उखेडी) में देखने को मिलता है। जानकारी के अनुसार एक युवक व महिला को रस्सी से आगंन में स्थित बली से बांधकर बेरहमी से मारपीट की जा रही है। मारपीट के साथ-साथ पुरूष के बाल तक उतार लिये गये। मामला कनबई निवासी पूर्व सरपंच के पुत्र मणीलाल डोडीयार 30 वर्ष के साथ देखने को मिलता है। पूर्व सरपंच ने पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि मेरा पुत्र मणीलाल डोडीयार मालीफला(उखेडी) निवासी सरपंच रमणलाल का ट्रेक्टर चलाता है। सोमवार को मेरा पुत्र सीसी रोड़ निर्माण में ट्रेक्टर से मटेरीयल डाल रहा था। प्यास लगने पर पीपीएस के घर पानी पिने गया । जहां पर दो महिला मेरे जाने से पूर्व घर पर ही थी। मैने पानी मांगा जिससे एक महिला पानी लेने को घर के अन्दर गई। इतनी ही देर में महिला का पति कन्हैयालाल और उसका भाई आये और मेरे पुत्र को धक्का देकर घर में डालकर बाहर से बन्द कर दिया। इसके बाद अन्य लोगो को मौके पर बुला लिया। इसके उपरान्त अन्य लोगो के साथ मिलकर कन्हैयालाल व उसके भाई धुला ने मेरे पुत्र को बांधकर मारपीट की गई। मेरा पुत्र बेहोश होने गया उसके बाद उसके बाल भी उतार लिये गये है। मेरे पुत्र के साथ-साथ महीला को भी बांधकर उसके साथ मारपीट की और उसके भी बाल काटे गये हैं। इसके बाद सरपंच ने उक्त मामले को लेकर ट्रेक्टर का मालिक व सरपंच रमणलाल भगोरा ने मामले के जानकारी मेरे दुसरे पुत्र नटवरलाल डोडीयार को जानकारी दी गई। जिस पर हमने उक्त मामले की जानकारी पहाड़ा पुलिस को दी गई। मेरे पुत्र को अचेत अवस्था में लाकर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर होनेसे रेफर कर दिया गया। लठ मारने से दो तीन जगह फेक्चर हो गया है। और चाकु से मारने पर आंख के निचे घाव हो गया हैं बेहरमी से मारने से हालत अभी गंभीर होने से उपचार जारी है। वहीं पहाड़ा पुलिस ने मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर जॉच शुरू कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरो की गिरफ्तारी जारी है ।