जावद के चित्तौड़ा जैन समाज के मंदिर में मूर्तियां, छत्र और दानपात्र की नकदी चोरी
पदमावत मीडिया/मनोज चौधरी
उदयपुर । राजस्थान के उदयपुर जिला के सलूंबर थाना इलाके में मंगलवार रात बदमाशों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. बदमाश थाना क्षेत्र के एक जैन मंदिर से लाखों रुपए का माल चुरा कर फरार हो गए. इस दौरान बदमाश मंदिर में रखी अधिकांश प्रतिमाएं भी चुरा ले गए. सूचना मिलने पर सलूंबर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौका मुआयना का मामला दर्ज किया. घटना को लेकर ग्रामीणों में रोष है. यहां पर चोरों ने मंदिर में लगी महावीर भगवान नेमीनाथ और शांति नाथ की 2 मूर्ति, 3 भाव मंडल, चांदी के कलश आधा किलो, छत्र ढाई किलो, दानपत्र से 25 हजार, अजीत नाथ और पंच मेरु की 5 मूर्ति ले गए। बताया जा रहा है कि यह घटना थाना क्षेत्र के जावद गांव की है, जहां रात के अंधेरे में बदमाशों ने जैन मंदिर में चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. जैन मंदिर को निशाना बनाते हुए बदमाश मंदिर से मूर्तियां और दानपात्र में रखी नकदी और लाखों रुपए का सामना चुरा कर फरार हो गए. चोरी की घटना का पता सुबह ग्रामीणों के मंदिर पहुंचने पर चला।