Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइमराजस्थान

उदयपुर जिले में थाना सुखेर पुलिस की कार्रवाई : देह व्यापार में शामिल 10 युवक-युवतियां गिरफ्तार

Reported By : Padmavat Media
Published : January 15, 2025 9:26 AM IST
Updated : January 15, 2025 9:56 AM IST

उदयपुर जिले में थाना सुखेर पुलिस की कार्रवाई

देह व्यापार में शामिल 10 युवक-युवतियां गिरफ्तार; अम्बेरी होल एंड विला में पुलिस की दबिश

उदयपुर । जिले की सुखेर थाना पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार में शामिल 5 युवक और 5 युवतियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी योगेश गोयल के निर्देश पर प्रशिक्षु आईपीएस माधव उपाध्याय के सुपरविजन में की गई। थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस अम्बेरी के पुरोहितों के तालाब स्थित अम्बेरी होटल एंड विला पर दबिश देने पहुंची।

जहां 5-5 युवक-युवतियों को देह व्यापार में लिप्त होना पाया गया। जिन्हें गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आगे जांच जारी है। मामले में वांछित आरोपी महेन्द्रसिंह पिता पुकसिंह निवासी जालोर फरार है जिसकी संभावित स्थानों पर तलाश जारी है।

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि आरोपी रेवतसिंह पिता पूनमसिंह निवासी जालोर, हैप्पी उर्फ लैन पिता प्रकाश जैन निवासी सुखेर, मोहम्मद अशफाक अहमद हुसैन मलिक पिता अहमद हुसैन निवासी साबरकाटा गुजरात, अब्दुल रहमान पिता अहमद भाई निवासी साबरकाटा गुजरात, महेन्द्र शर्मा पिता डिगाराम निवासी साबरकाटा गुजरात के अलावा 5 लड़कियों को गिरफ्तार किया है।

Related posts

उदयपुर में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े सोना कारोबारी की पीट-पीटकर की हत्या, लूट ले गए लाखों का सोना

पीटीईटी परीक्षा : 24 परीक्षा केंद्र पर 6352 परीक्षार्थी हो रहे हैं शामिल

Padmavat Media

स्वस्थ जीवन के लिए योग आवश्यक – राजपुरोहित

Padmavat Media
error: Content is protected !!