उदयपुर जिले में थाना सुखेर पुलिस की कार्रवाई
देह व्यापार में शामिल 10 युवक-युवतियां गिरफ्तार; अम्बेरी होल एंड विला में पुलिस की दबिश
उदयपुर । जिले की सुखेर थाना पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार में शामिल 5 युवक और 5 युवतियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसपी योगेश गोयल के निर्देश पर प्रशिक्षु आईपीएस माधव उपाध्याय के सुपरविजन में की गई। थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस अम्बेरी के पुरोहितों के तालाब स्थित अम्बेरी होटल एंड विला पर दबिश देने पहुंची।
जहां 5-5 युवक-युवतियों को देह व्यापार में लिप्त होना पाया गया। जिन्हें गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आगे जांच जारी है। मामले में वांछित आरोपी महेन्द्रसिंह पिता पुकसिंह निवासी जालोर फरार है जिसकी संभावित स्थानों पर तलाश जारी है।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि आरोपी रेवतसिंह पिता पूनमसिंह निवासी जालोर, हैप्पी उर्फ लैन पिता प्रकाश जैन निवासी सुखेर, मोहम्मद अशफाक अहमद हुसैन मलिक पिता अहमद हुसैन निवासी साबरकाटा गुजरात, अब्दुल रहमान पिता अहमद भाई निवासी साबरकाटा गुजरात, महेन्द्र शर्मा पिता डिगाराम निवासी साबरकाटा गुजरात के अलावा 5 लड़कियों को गिरफ्तार किया है।