AUS vs SL: एडम जैम्पा के सामने फंसी श्रीलंका, 209 रनों पर हुई ढेर
वर्ल्ड कप 2023 के घमासान में आज ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका आमने सामने हैं. इस मुकाबले की खास बात ये है कि दोनों में से जो भी टीम जीतेगी, उसका आज खाता खुलेगा. मतलब उसे टूर्नामेंट में पहली जीत नसीब होगी.
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका दोनों ही अपने पिछले दो मैच गंवा चुकी हैं. और, अब ये इन दोनों ही टीमों का वर्ल्ड कप 2023 में तीसरा मैच होगा. इस तरह से लखनऊ में जीतने वाली टीम का पॉइंट्स टेबल में खाता खुलना तय है.
फिलहाल, पॉइंट्स टेबल में जो श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया दोनों की स्थिति कुछ बेहतर नहीं है. और वो इसीलिए क्योंकि ये अपने पिछले मैच जीते नहीं है. श्रीलंका की मौजूदा स्थिति पॉइंट्स टेबल में ये है कि वो 8वें नंबर पर हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया तो खैर अफगानिस्तान की ऐतिहासिक जीत के बाद सबसे नीचले पायदान पर आ खिसका है. ऑस्ट्रेलिया को अपने पिछले दो मैच भारत और साउथ अफ्रीका से गंवाने पड़े हैं. वहीं श्रीलंका को साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा है.
ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका मैच की हर अपडेट्स
बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका के बीच लखनऊ में खेले जा रहे मैच का पूरा हाल आप यहां स्टेप वाइज देख सकते हैं. याद रखिए ये मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है, क्योंकि सवाल जीत के साथ वो 2 अंक लेने का है. ऐसे में लखनऊ का नवाब बनने की ये लड़ाई जबरदस्त हो सकती है.
- श्रीलंका ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. श्रीलंकाई टीम में 2 बदलाव हुए हैं. दासुन और मथीसा की जगह लाहिरू कुमारा और चामिका आए हैं.
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई बदलाव इस मैच को लेकर नहीं किया गया है. मतलब वो अपनी पिछले मैच वाली टीम के साथ ही उतरेगी.
- श्रीलंका की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. निसंका और कुसल परेरा ओपनिंग करने उतरे हैं. मिचेल स्टार्क ने गेंदबाजी की शुरुआत की, जिनकी पहली ही गेंद पर ऑस्ट्रेलिया ने DRS लिया और वो खराब हो गया.
- परेरा और निसंका की फिफ्टी.दोनों ने मिलकर टीम को मजबूत शुरुआत दी और शतकीय साझेदारीकी.
- श्रीलंका का पहला विकेट गिर गया है. पैट कमिंस ने निसांका को आउट कर दिया है. निसांका का विकेट 22वें ओवर की चौथी गेंद पर गिरा. निसांका 67 गेंदों पर 61 रन बनाकर आउट हुए.
- कुसल परेरा आउट हो गए हैं. 27वें ओवर की दूसरी गेंद पर कमिंस ने उन्हें बोल्ड किया.
- कुसल मेंडिस आउट. 28वें ओवर की आखिरी गेंद पर एडम जैम्पा ने मेंडिस को डेविड वॉर्नर के हाथों कैच कराया. मेंडिस ने 9 रन बनाए.
- सदीरा समाराविक्रमा आउट हो गए हैं.30वें ओवर की पहली गेंद पर जैम्पा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू कर दिया.
- मैच में बारिश आ गई है और इसी कारण मैच रोक दिया गया है.
- बारिश रुक गई है और मैच शुरू हो गया है.
- धनंजय डी सिल्वा आउट हो गए हैं. 33वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्टार्क ने उन्हें बोल्ड किया. धनंजय ने सात रन बनाए.
- दुनित वेलालागे आउट हो गए हैं. 35वें ओवर की पांचवीं गेंद पर वह रन आउट हुए. उन्होंने सिर्फ दो रन ही बनाए.
- चामिका करुणारत्ने आउट हो गए हैं. 38वें ओवर की आखिरी गेंद पर जैम्पा ने करुणारत्ने को एलबीडब्ल्यू किया. उन्होंने दो रन बनाए.
- जैम्पा ने किया महीश तीक्षणा को आउट कर दिया है.
- 41वें ओवर की आखिरी गेंद पर मिचेल स्टार्क ने उन्हें बोल्ड कर दिया.
- मैक्सवेल ने चरिता असालंका को आउट कर श्रीलंकाई पारी का अंत कर दिया. श्रीलंकाई टीम 209 रनों पर ढेर हो गई.