Padmavat Media
ताजा खबर
धर्म-संसारमध्य प्रदेश

पालकी में सवार होकर बाबा भोलेनाथ की नगर में निकली भव्य बारात सैकड़ो नगर वासी बारात में हुए शामिल

Reported By : Padmavat Media
Published : February 27, 2025 6:45 PM IST

पालकी में सवार होकर बाबा भोलेनाथ की नगर में निकली भव्य बारात सैकड़ो नगर वासी बारात में हुए शामिल

भोले की भक्ति में डूबे भक्त

भोलेनाथ को दूल्हा बनाया, जल दूध से किया अभिषेक हरियाली खिचड़ी एवं केसरिया दूध का बांटा महाप्रसाद

उज्जैन/महिदपुर रोड । महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार को महाकाल मित्र मंडल द्वारा श्री त्रिभुवन नाथ महादेव मंदिर से भगवान भोलेनाथ की भव्य पालकी एवं बारात निकल गई जिसमें बैंड बाजे ढोल नगाड़े डीजे पर भोलेनाथ के सुमधुर भजनों पर सैकड़ो नगर वासियों ने भगवान का बाराती बनकर नाचते झूमते गाते हुए भगवान भोले की भक्ति में भाव विभोर होकर महिलाएं पुरुष नृत्य करते हुए चल रहे थे भगवान भोलेनाथ को पालकी में विराजमान किया गया भक्तगण पालकी को कंधे पर धारण किए हुए चल रहे थे रथ पर शिव पार्वती का रूप का रूप धारण किए बच्चे विराजमान थे जगह-जगह पर भक्तों द्वारा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की गई  नगर वासियों द्वारा जगह-जगह भगवान भोलेनाथ की बारात का स्वागत-सत्कार करआतिशबाजी कि गयी बारात नगर के मुख्य मार्गों का परिभ्रमण करने के 3 घंटे पश्चात नवदुर्गा माताजी मंदिर पहुंची मंदिर परिसर को विद्युत् सज्जा एवं आकर्षक फूलों से सजाया गया था वहां पर भगवान भोलेनाथ एवं माता गौरी का विवाह विधि विधान के साथ सैकड़ो भक्तों व नगर वासियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ इस अनमोल पल को सभी नगरवासी अपने नेत्रों से निहारत हुए सौभाग्यशाली बनकर धर्म लाभ प्राप्त कर रहे थे सर्वप्रथम त्रिभुवन नाथ मंदिर में अनिल विश्वकर्मा ने सपत्नीक अभिषेक किया सैकड़ो भक्तों को महाकाल मित्र मंडलके द्वारा चंदन का तिलक लगाया गया भगवान की बारात का नागदा चौराहे पर महाकाल मित्र मंडल द्वारा साबूदाने की खीर, माताजी मंदिर पर केसरके दूध से बारात का स्वागत किया गया  इस मंगलकारी अवसर पर क्षत्रिय विधायक दिनेश जैन बौस जनप्रतिनिधि समस्त नगर वासीयों, माता बहनों में उपस्थित होकर धर्म लाभ प्राप्त किया उक्त जानकारी नगर के सामाजिक कार्यकर्ता सचिन भंडारी ने दी।

Related posts

पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के शुभ अवसर पर श्री दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा द्वारा  “जैन भजन प्रतियोगिता”

Padmavat Media

वीरेंद्र दुबे का चयन से हर्ष

गुरूवार की शाम हुई बाबा श्याम के नाम, कन्हैया मित्तल सहित कई कलाकारों ने किया सुरों से श्रृंगार

Padmavat Media
error: Content is protected !!