Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

विश्व एनजीओ दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में बरगद संरक्षण फाउंडेशन को मिला सम्मान

Reported By : Padmavat Media
Published : February 28, 2025 11:30 AM IST

विश्व एनजीओ दिवस पर आयोजित सम्मान समारोह में बरगद संरक्षण फाउंडेशन को मिला सम्मान

कुचामन सिटी । विश्व एनजीओ दिवस पर एनजीओ राष्ट्रीय स्तरीय सम्मान समारोह  का आयोजन पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन  संवर्धन परिषद ने आयोजित किया जिसमें देश भर से 30 एनजीओ को सम्मानित के लिए चुना गया। इनमें पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाला बरगद संरक्षण फाउंडेशन भी शामिल है। फाउंडेशन ने कुचामन के पास खारिया हिरानी में एक विशाल बरगद गार्डन तैयार किया है, जिसमें 700 बरगद, 200 नीम, 100 पीपल सहित अन्य  पौधे ट्री गार्ड्स  लगाए गए हैं। इसके अलावा फाउंडेशन ने रिंग रोड पर स्थानीय प्रजाति के विभिन्न फॉरेस्ट भी विकसित किए हैं यह मिशन पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक विकास के क्षेत्र में एक  महत्वपूर्ण योगदान है। इस अवसर पर बरगद फाउंडेशन के निदेशक नेता राम कुमावत ने कहा कि यह सम्मान हमारे फाउंडेशन के लिए एक बड़ा सम्मान है और हमें अपने कार्यों को और अधिक मजबूती से जारी रखने के लिए प्रेरित करता है। डॉ प्रदीप चौधरी, राम काबरा, गंगाराम कुमावत, राम रतन बिश्नोई, तुलसीराम एवं टीम के सदस्यों सहित अनेक पर्यावरण प्रेमियों एवं भामाशाहो द्वारा सहयोग एवं का मार्गदर्शन के कारण ही आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती रहती है। इसी कारण वर्ल्ड रिकॉर्ड और प्रदेश स्तर पर सम्मान मिले हैं। पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन संवर्धन परिषद के निदेशक डॉ.सोहन चौधरी डीडवाना ने बताया कि जिले में  बरगद संरक्षण फाउंडेशन नवाचारों के साथ में पौधारोपण कर रहा है। उन्होंने बताया कि उनकी परिषद  की तरफ से प्रधानमंत्री के एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया जाता है। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और फाउंडेशन की तरफ से तुलसीराम, पुखराज, पीरु राम रामेश्वर लाल, रूघा राम गिला सहित सदस्यों ने भाग लिया ।

Related posts

मोबाइल लूट गैंग का पर्दाफाश: 45 वारदातों में शामिल गिरोह पकड़ा, 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग निरुद्ध

Padmavat Media

काफिला रोक किसानों से संवाद करने खेत में पहुंचे जनता सेना सरंक्षक, किसान बोले धीर है, गंभीर है, यही तो ‘रणधीर’ है……..

महेश सिंह ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया

Padmavat Media
error: Content is protected !!