Padmavat Media
ताजा खबर
देशराजस्थान

उपभोक्ता सुरक्षा संगठन के पाँच सदस्यीय सलाहकार मंडल का गठन

उपभोक्ता सुरक्षा संगठन के पाँच सदस्यीय सलाहकार मंडल का गठन

उदयपुर । उपभोक्ता सुरक्षा संगठन द्वारा एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 5 सदस्यीय सलाहकार मंडल का गठन किया गया। इस मंडल का गठन संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राजश्री गांधी के नेतृत्व में किया गया है। डॉ गाँधी ने कहा की सलाहकार मंडल का उद्देश्य संगठन को एक नई दिशा और सुदृढ़ मार्गदर्शन प्रदान करना है। डॉ. गांधी ने बताया कि इस सलाहकार मंडल का गठन उपभोक्ता सुरक्षा संगठन के चेयरमैन चिराग चोपड़ा के मार्गदर्शन में किया गया है, जो नई दिल्ली से संगठन की कार्यशैली को संचालित करते हैं। इस मंडल में ऐसे प्रतिष्ठित और अनुभवी सदस्यों को शामिल किया गया है, जो उपभोक्ता अधिकारों और सुरक्षा के क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। घोषित 5 सदस्यीय सलाहकार मंडल में डॉ. नरेंद्र सिंह राठौर जिन्हे कृषि और पर्यावरण सुरक्षा के क्षेत्र में व्यापक अनुभव है, वे उपभोक्ता स्वास्थ एवं  खाद्य सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर महत्त्वपूर्ण जानकारी एवं सलाह देंगे। डॉ. शंकर बामनिया चिकित्सा एवं स्वस्थ्य के क्षेत्र में उपभोक्ता जागरूकता एवं उनके अधिकारों के क्षेत्र में संगठन में सहयोग करेंगे है। पवन जैन पदमावत पत्रकारिता के क्षेत्र में अनुभव रखते है एवं भ्रष्टाचार और अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में उपभोक्ता सुरक्षा एवं जागरूकता के क्षेत्र में विशेष योगदान देंगे | के. के. गुप्ता एक समाजसेवक के रूप में उपभोक्ता हितार्थ एवं जागरूकता के क्षेत्र में योगदान देंगे । नक्षत्र तलेसरा अनुभवी उद्योगपति एवं समाज सेवक है एवं  सेवा और  समर्पण के द्वारा संगठन को मजबूत बनाएगा। डॉ. राजश्री गांधी ने यह भी बताया कि सलाहकार मंडल के सदस्य उपभोक्ता सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राष्ट्रीय संयोजक शिरीष नाथ माथुर के साथ मिलकर कार्य करेंगे। संगठन का उद्देश्य उपभोक्ताओं की जागरूकता बढ़ाना, उनकी समस्याओं का समाधान करना और उपभोक्ता स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा, पर्यावरण सुरक्षा के क्षेत्र में विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित करना है। उपभोक्ता सुरक्षा संगठन ने पिछले कई वर्षों में उपभोक्ताओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य से संबंधित अनेक कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन किया है। भविष्य में सलाहकार मंडल के मार्गदर्शन में संगठन अपनी गतिविधियों को और विस्तार देगा, ताकि उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा और उनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए व्यापक स्तर पर काम किया जा सके। डॉ. गांधी ने चिराग चोपड़ा और संगठन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कदम से संगठन को अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करने और उपभोक्ताओं के हितों को सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी।

Related posts

थेपुरषोत्तम मास के चलते श्रीनाथ जी की गौशाला में होगा भव्य आलौकिक उत्सव मनोरथ का आयोजन ।

Padmavat Media

वरिष्ठ नागरिकों के दांतो की हुई जांच

दोहरे आवेदन एवं डमी कैंडिडेट पर लगेगी लगाम: कार्मिक विभाग ने भी दिया RPSC को बायोमेट्रिक सत्यापन का अधिकार

error: Content is protected !!