Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइममध्य प्रदेश

धार पुलिस द्वारा सिकलीगर समुदाय के खिलाफ की जा रही लगातार कार्रवाई

Reported By : Padmavat Media News
Published : December 20, 2024 5:58 PM IST

धार पुलिस द्वारा सिकलीगर समुदाय के खिलाफ की जा रही लगातार कार्रवाई

  • अब तक 12 अवैध फैक्ट्रियां ध्‍वस्‍त, 22 प्रकरणों में 58 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
  • 611 अवैध फायर आर्म्‍स और 111 जिंदा कारतूस जब्‍त

भोपाल/धार। धार पुलिस द्वारा अवैध हथियार निर्माण और बिक्री करने वाले सिकलीगरों पर लगातार प्रभावी कार्रवाही की जा रही है। इसी कार्रवाही के दौरान अब तक धार पुलिस ने 12 फैक्ट्रियां पर दबिश दी है। दबिश के दौरान अलग-अलग प्रकरणों में 58 आरोपियों को गिरफ्तार कर 611 अवैध फायर आर्म्‍स और 111 जिंदा कारतूस जब्‍त किए है।

       पुलिस ने सिर्फ हथियार बरामदगी तक सीमित न रहते हुए आदतन अपराधियों के विरुद्ध और रासुका (राष्‍ट्रीय सुरक्षा कानून) जैसी सख्‍त धाराओं में कार्रवाही की है। साथ ही, पुलिस अपराध में लिप्त लोगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए भी प्रयासरत है। साथ ही, पुलिस द्वारा यह भी प्रयास किया जा रहा है कि समुदाय के लोगों को अपराध छोड़कर समाज की मुख्यधारा में जोड़ा जाए। इस तरह की पहल न केवल अपराधों पर लगाम लगाएगी, बल्कि समुदाय के सामाजिक और आर्थिक विकास में भी सहायक होगी।

       उल्‍लेखनीय है कि दिनांक 19.12.2024 को पुलिस ने हथियार (पिस्टल, देशी कट्टे व कारतुस) बनाने वाली फैक्ट्री पर दबिश देकर 15 देशी 12 बोर के कट्टे, 06 अधबनी पिस्टल, 02 मैग्जीन, दो जिन्दा कारतूस और हथियार निर्माण के भारी मात्रा में उपकरण जप्त किये हैं तथा तीन सिकलीगर राहुल पंजाबी पिता किशोर पंजाबी जाति सिकलीगर उम्र 31 साल निवासी सिकलीगर मोहल्ला बाकानेर, जगतसिंह पिता शेवासिंह भाटिया उम्र 32 साल निवासी सिकलीगर मोहल्ला बाकानेर तथा अजय पिता भगतसिंह जाति सिकलीगर उम्र 20 साल निवासी सिकलीगर मोहल्ला बाकानेर थाना मनावर जिला धार को गिरफ्तार किया है।

     पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है ताकि इस संगठित अपराध से जुड़े अन्य लोगों और नेटवर्क का खुलासा किया जा सके। धार पुलिस का यह अभियान न केवल कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहायक है, बल्कि समाज में अवैध हथियारों के प्रसार को रोकने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Related posts

पति अहमदाबाद में करता है मजदूरी, 4 बच्चों के सिर से उठा मां का साया

Padmavat Media

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या, बदमाशों ने मारी चार गोलियां; जयपुर में मचा हड़कंप

Padmavat Media

27 रथों द्वारा 7 फेरी के माध्यम से होगा पंचकल्याणक महोत्सव का समापन

Padmavat Media
error: Content is protected !!