Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थानशिक्षा

दीपाली बारेगामा को बी.एन विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि

Reported By : Pavan Jain Padmavat
Published : December 17, 2024 9:32 PM IST

दीपाली बारेगामा को बी.एन विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि

उदयपुर । दीपाली प्रेम शंकर बारेगामा को भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय उदयपुर द्वारा पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। दीपाली ने भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय के भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र पारीक के मार्गदर्शन में “विक्षुब्ध और अविक्षुब्ध परिस्थितियों में द्वितीयक विकिरण प्रवाह का तुलनात्मक अध्ययन” विषय पर शोध किया तथा ये बताया कि जब अन्तरिक्ष में खगोलीय घटना घटित होती है जैसा की: पूर्णिमा, सुपरमून, धूमकेतु का पृथ्वी के नजदीक आना, और सूर्य नक्षत्र से पारगमन इत्यादी तब सामान्य दिनों की तुलना में द्वितीय अंतरिक्ष किरणों की मात्रा और ऊर्जा में परिवर्तन हो जाता है। इसका अध्ययन सिंटिलेशन डिटेक्टर से लिया गया। दीपाली ने अपनी रिसर्च के दौरान राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 8 रिसर्च पेपर प्रकाशित और संगोष्ठीयों में प्रस्तुत किये। जो उनकी विशेषज्ञता और शोध क्षमताओं को दर्शाते हैं। कपासन की निवासी दीपाली बारेगामा ने बताया कि उनके माता और पिता एवं पिता तुल्य भूपाल नोबल्स के प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंहजी राठौड़ को अपना धन्यवाद ज्ञापित करना चाहती है उनके मार्गदर्शन के बिना ये संभव नहीं था। इनकी सफलता एक प्रेरणा है। हर चुनौतियों का सामना करके आगे बढ़ें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। कड़ी मेहनत, समर्पण और जुनून से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।

Related posts

उपभोक्ता सुरक्षा संगठन के पाँच सदस्यीय सलाहकार मंडल का गठन

Padmavat Media

भगवान पारसनाथ मोक्ष कल्याणक दिवस पर लिफ्ट एवं पाठशाला कक्ष का लोकार्पण होगा

Padmavat Media

गातोडजी एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के अन्तर्गत किसानो को बीज वितरण

Padmavat Media
error: Content is protected !!