Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइमटॉप न्यूज़नई दिल्ली

Delhi Murder Case: नाबालिग को 4-5 लड़के कर रहे थे परेशान, साहिल और प्रवीण के बारे में छिपाया, करीबी दोस्त का खुलासा

Delhi Murder Case: नाबालिग को 4-5 लड़के कर रहे थे परेशान, साहिल और प्रवीण के बारे में छिपाया, करीबी दोस्त का खुलासा

नई दिल्ली. उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में नाबालिग लड़की की निर्मम हत्या में हर रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इसी कड़ी में अब मृतका के एक करीबी दोस्त दीपक का बयान सामने आया है, जिसने कहा कि उसे 4-5 लड़के परेशान कर रहे थे. दोस्त ने यह भी कहा कि पीड़िता ने उससे साहिल और प्रवीण के बारे में छिपाकर रखा. दीपक ने कहा, ‘वह उन दोनों से भी मिलती थी और मुझ से भी.’

दीपक ने आगे बताया, ‘मेरी उससे मुलाक़ात बहन के ज़रिए हुई थी. बहन की सहेली थी तो वो घर आती थी. मैं उसको 5-6 महीने से जानता था. हम शादी करना चाहते थे. लेकिन उसने अंत में मना कर दिया. 20-25 दिन पहले ही उससे यहीं घर पर आखिरी मुलाक़ात हुई थी. उसने कहा कि मैं तुमसे प्यार करती हूं, तो मैंने भी कहा कि मैं भी तुमसे प्यार करता हूं.’

मृतका के क़रीबी दोस्त ने कहा, ‘वह साहिल और प्रवीण का ज़िक्र करती थी. वो साहिल से मुलाक़ात के बारे में मुझे बताती थी. मैं मौक़ा-ए-वारदात पर होता तो उसको बचा लेता, साहिल दरिंदे को फांसी होनी चाहिए.’ दोस्त ने कहा, ‘जब मुझे उसकी हत्या की जानकारी मिली, तो मैं पागल हो गया था. बहुत नशा करने लगा. फिर मुझे मेरे घर वालों ने, बहन ने समझाया कि कोई बात नहीं, जो होना था हो गया.’

जब दीपक से पूछा गया कि उसने मृतका और अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड क्यों किया, क्या वह उससे बदला लेना चाहता था? इस पर उसने कहा, ‘वो कुछ भेजती थी, तो मैं भी कुछ भेज देता था. बदला लेने का कोई विचार नहीं था.’ पीड़िता के दोस्त ने कहा, ‘मैं साहिल को नहीं जानता, बस उसका नाम सुना है, वह (मृतका) बस साहिल का नाम लेती थी और बहुत ज़्यादा उसके बारे में बताती नहीं थी, उसका नाम लेकर मुझे चिढ़ाती रहती थी. उसने प्रवीन के बारे में भी ज़्यादा नहीं बताया, बस इतना बताया कि वह उसके साथ रिलेशनशिप में थी. उसके हाथ पर प्रवीण के नाम का टैटू भी था.’

दीपक ने आगे कहा कि उसे डर था कि कहीं वो खो न जाए और अब वह उसे छोड़कर चली गई. उसने कहा, ‘उसने बोला था कि लड़के मेरे पीछे पड़े रहते हैं. मुझे थोड़ा बहुत ग़ुस्सा था, तो मैंने उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाल दी थीं. वो बहुत अच्छी लड़की थी. मेरी उससे आख़िरी बातचीत 20-25 दिन पहले हुई थी.’

दीपक ने कहा, ‘जिस हाल में मैंने उसको देखा मैं बहुत दंग रह गया. पता नहीं उस पागल ने उस लड़की को कैसे मार दिया. जब-जब मन में उसकी बात आ रही है तो परेशान हो रहा हूं. जब उसको पैसे की ज़रूरत होती थी तो वो पैसे मांगने आती थी, मैं उसको दे देता था. मैं जब दुखी होता था तो मेरे हाल चाल लेती थी. मैंने उसको और उसकी मां को समझाया था कि ये रात भर घूमती है कुछ हो जाएगा. वो कहती थी कि उसे घर पर रहना अच्छा नहीं लगता, कहती थी कि मम्मी-पापा डांटते हैं.’

दीपक ने आगे बताया, ‘उसने मुझे कुछ दिन पहले फ़ोन किया था, तो मैंने उसको मना किया कि मुझे फ़ोन मत कर. उसने अपनी परेशानी के बारे में कभी कुछ नहीं बताया. वो छोड़कर गई थी तो उसने मुझसे कहा था कि तुम अपने लिए कुछ ग़लत मत करना. तो मैंने उससे कहा कि मैं कुछ अपने साथ ग़लत नहीं करूंगा और उससे कहा था कि तू अपनी मां के साथ रह.’

दीपक ने कहा, ‘उसने मुझे बताया था कि 4-5 लड़के परेशान करते हैं, लेकिन उसने उनका नाम नहीं बताया. मैंने पूछा कि बता मैं मदद करूंगा तो उसने कहा कि तुम फंस जाओगे, मारपीट हो जाएगी. उसने बताया था कि उसकी साहिल से चार-पांच साल पुरानी जान-पहचान है. प्रवीण का उसने नाम गुदवाया हुआ था तो बस उसका नाम बताया था, उसे कब से जानती, ये नहीं बताया.’

गौरतलब है कि पीड़िता की साहिल नामक युवक ने 20 से अधिक बार चाकू से वार कर और फिर पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी. इस दौरान, पास से गुजरे राहगीरों ने आरोपी को रोकने की कोशिश नहीं की. निर्मम तरीके से की गई इस हत्या का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों में काफी रोष है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय आरोपी साहिल को 29 मई को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार कर लिया गया.

Related posts

महाराष्ट्र के इंदापुर में विमान हादसा, खेत में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, बाल- बाल बची महिला पायलट

Padmavat Media

साधु को सांसारिक मोह माया से परे रहकर सरल जीवन जीना चाहिए- विष्णु स्वरुपजी महाराज

Padmavat Media

आचार्य श्री ने प्रदान किया श्री सुमतिनाथ मंदिर की प्रतिष्ठा का मुहूर्त

Padmavat Media
error: Content is protected !!