Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

मोक गांव में पैयजल आपूर्ति के लिए जिला कलेक्टर ज्ञापन

Published : April 30, 2024 10:01 PM IST

मोक गांव में पैयजल आपूर्ति के लिए जिला कलेक्टर ज्ञापन 

जालोर/मोदरान। जालोर जिले के रेवत ग्राम पंचायत मुख्यालय के मोक गांव में पिछले कई महीनों से पेयजल की आपूर्ति सुचारू से नही होने पर ग्रामीणों व गांव के समाजसेवी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने जिला कलेक्टर जालोर को ज्ञापन देकर नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति शुरू करने की मांग किया है गांव में एक मात्र पानी का सौत्र जीएलआर टांका बना हुआ है लेकिन नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीण जनता को भारी परेशानी का सामान करना पड़ता है साथ गांव मे पशुपालन करने वाले किसानों को गाय भैंस व मवेशीयों को भी पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है। इस सम्बन्ध में समाजसेवी सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित ने जालोर जिला कलेक्टर को बताया कि गांव की आबादी के अनुपात में पानी कि सप्लाई नही हो रही है जिससे लोगो को मजबूरी में टैंकरों के माध्यम से पानी लाने में विवश होना पडता है।

राजपुरोहित ने बताया कि सरकार कि जिम्मेदारी है कि वो पानी सुरक्षा स्वास्थ्य शिक्षा का गांव में उचित प्रबंध पर ध्यान देना चाहिए ताकि लोगो का शहर के प्रति पलायन कम होगा जिससे गांव मजबूत होगे आगे उन्होंने बताया कि जिला कलेक्टर ने पानी की आपूर्ति सुचारू रूप सै शुरू रखवाने को लेकर भरोसा दिलाया ओर सम्बन्धित अधिकारीयों को तत्काल निर्देशत करने को कहा अधिकारी एव जलदाय विभाग के कर्मचारी ने दुरभाष पर बताया कि आगामी दिनों में नियमित रुप से सप्लाई शुरू रखवाने का आश्वासन दिया गया है।

Related posts

1975 में आज का दिन भारतीय लोकतंत्र के लिए काला दिन था – सोहन सिंह भायल

Padmavat Media

एसबीएम टीम प्रतापगढ़ ने छोटीसादड़ी के गाँवों का किया निरीक्षण

Padmavat Media News

गोविंद डोटासरा, रघु शर्मा, हरीश चौधरी ने सोनिया गांधी को भेजा इस्तीफा, छोड़ेंगे मंत्री पद

Padmavat Media
error: Content is protected !!