उदयपुर जिले में 27 से 30 अक्टूबर तक महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय में मनाई गई दीवाली विद मय भारत
उदयपुर । युवा मामले एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार उदयपुर जिले में “दीवाली विद मय भारत” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 27 से 30 अक्टूबर 2024 तक अस्पताल में वॉलंटियरिंग कर समाज सेवा का संदेश दिया गया। यह आयोजन महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय, उदयपुर में हुआ, जहां स्वयंसेवकों ने मरीजों और अस्पताल कर्मचारियों की सहायता की और त्योहारी सीजन में सेवा की भावना को बढ़ावा दिया।
कार्यक्रम में GITS, Udaipur के NSS के स्वयंसेवक शामिल थे। कार्यक्रम का परिचय जिला युवा अधिकारी शुभम पुरबिया ने दिया। इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की जिला समन्वयक श्वेता व्यास और अस्पताल के ईएलपी समन्वयक जगदीश अहिर भी उपस्थित रहे। इन सभी ने कार्यक्रम के उद्देश्य और उसकी महत्ता पर विचार साझा किए।
कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवकों ने मरीजों को आवश्यक सामग्री वितरित की, अस्पताल स्टाफ की सहायता की और स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई। जिला प्रशासन ने इस पहल को सराहते हुए इसे युवाओं के लिए समाज सेवा का महत्वपूर्ण अवसर बताया।
“दीवाली विद मय भारत” कार्यक्रम से यह उम्मीद की जा रही है कि उदयपुर जिले के लोग आगे भी सामुदायिक सेवा में सक्रिय रहेंगे, जिससे समाज में सेवा और त्योहारी खुशी की भावना को और मजबूती मिलेगी।