Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

प्रकरणों के निस्तारण में लापरवाही न बरतें – जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू

Reported By : Padmavat Media
Edited By : Padmavat Media
Published : October 10, 2024 8:48 PM IST
Updated : October 10, 2024 8:51 PM IST

ग्राम स्तर, उपखण्ड स्तरीय जन सुनवाई को ले गंभीरता से – जिला कलेक्टर

जिले में उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई का हुआ आयोजन

प्रकरणों के निस्तारण में लापरवाही न बरतें – जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू

सलूंबर । राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं, परिवेदनाओं के निवारण, सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत गुरूवार को जिलेभर में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। लसाड़िया उपखण्ड में हुई जनसुनवाई में जिला कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने आमजन की जनसुनवाई की ओर उपखण्ड स्तर के अधिकारियों को जनसुनवाई को गंभीरता से लेने और दर्ज प्रकरणों को त्वरित गति से निस्तारण कर प्रार्थी को राहत पहुचानें के निर्देश दिए।जनसुनवाई में तहसीलदार रामजी लाल गुर्जर और उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहें।

जनसुनवाई को प्रभावी बनाने के दिए निर्देश

लसाड़िया उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई में मौजूद जिला कलक्टर से सलूंबर जिले में आयोजित ग्राम पंचायत स्तर, उपखण्ड स्तर व जिला स्तरीय जनसुनवाई को ओर अधिक प्रभावी बनाने और अधिक से अधिक लोगो को जनसुनवाई में जोडते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्राम पंचायत व उपखण्ड स्तर की जनसुनवाई से पूर्व व्यापक प्रचार करे और आमजन की समस्याओं का गंभीरता के साथ निस्तारण करवाते हुए राहत दे।

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई में ग्राम पंचायत स्तर के अधिकारी व कर्मचारी, उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में उपखंड स्तर के अधिकारी व जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला स्तरीय अधिकारी आवश्यक रूप से भाग लेंने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में दर्ज हुए प्रकरण पर की कार्यवाही

लसाड़िया में आयोजित जनसुनवाई में उपखंड स्तरीय जनसुनवाई के दौरान पेयजल, राजस्व, विधुत ,सड़क, स्वायत शासन विभाग एवं पंचायती राज विभाग से संबंधित परिवाद प्राप्त हुए जिनमें से विभिन्न परिवादों का मौके पर ही निस्तारण कर शेष परिवादों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे संबंधित समस्याओं की वस्तुस्थिति की जांच कर व मौके पर जाकर निस्तारण की प्रक्रिया को पूर्ण करे। जिला कलक्टर ने अधिकारियों से कहा कि प्रकरणों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। जनसुनवाई में विभिन्न समस्याओं के प्रकरणों पर चर्चा कर निस्तारण की कार्यवाही करवाई गई। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति लोक कल्याण की योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए।

इस दौरान तहसीलदार रामजी लाल गुर्जर, भगवती लाल मीणा सहित उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

वल्लभ की ममता कुंवर ने 12 वीं कला वर्ग में 87.80 प्रतिशत बनाएं, वल्लभ की टॉपर छात्रा

Padmavat Media

बांसवाड़ा जिला कार बाजार एसोसिएशन का गठन

Padmavat Media

दांतीवास में मिनी किट बाजरे का नि:शुल्क वितरण किया

Padmavat Media
error: Content is protected !!