पहले मतदान फिर कन्यादान, नए जीवन की शुरुआत
सलूंबर । जिले की झल्लारा उपखंड की ग्राम पंचायत कराकला में बूथ पर मतदान हेतु आई दुल्हन । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार और जिला निर्वाचन विभाग द्वारा सख्त नियमो की अनुपालना में विकास अधिकारी दिनेशचंद्र पाटीदार और जिला शिक्षा अधिकारी महेश आमेटा के निर्देशन के लक्ष्य में विकास अधिकारी मनीष पाटीदार और कराकला मतदाता जागरूकता समूह के द्वारा तय किया गया की कोई भी मतदाता अपने मत का प्रयोग करने से वंचित न रहे इसी क्रम में उदयपुर लोकसभा के कराकला बूथ पर एक दुल्हन लीला कुमारी ढोली पुत्री कालूलाल ढोली निवासी कराकला भी मतदान करने आई और कहा की पहले मतदान फिर कन्यादान । गोरतलब हे की विदाई से पहले इस दुल्हन ने अपना नैतिक कर्तव्य निभा कर मिसाल पेश की हे साथ ही मुस्तैदी में तैनात झल्लारा प्रशासन का भी पदमावत मीडिया धन्यवाद ज्ञापित करता है।