Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

लोकसभा चुनाव से पहले शांति भंग करने वाले 8 गैरसायलान को गींगला पुलिस ने पकड़ा

Published : April 6, 2024 7:03 AM IST

लोकसभा चुनाव से पहले शांति भंग करने वाले 8 गैरसायलान को गींगला पुलिस ने पकड़ा

सलूम्बर । जिले के गींगला पुलिस लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर गींगला पुलिस ने थाना सर्कल में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु शांति भंग में 08 गैरसायलान को संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है परिवादी गुमानसिहं राजपुत निवासी गुडेल, परिवादी वक्ती बाई पत्नी नारू मीणा उम्र 40 साल निवासी साबल जेतपुरा थाना गींगला, जिला सलूंबर में गैरसायलान भंवरसिहं पिता सवसिहं राजपुत उम्र 47 साल निवासी हिन्दुओत भागल गुडेल, नाथुलाल पिता कन्नाजी मीणा निवासी साबल जेतपुरा, लक्ष्मणलाल पिता धन्नाजी मीणा उम्र 28 साल निवासी साबल जेतपुरा, मेघराज पिता धन्नाजी मीणा निवासी साबल जेतपुरा, लिम्बाराम पिता हिराजी मीणा निवासी साबल जेतपुरा,लोगर पिता कालु मीणा निवासी साबल जेतपुरा, लोगर पिता धन्नाजी मीणा निवासी साबल जेतपुरा, नारू पिता पेमाजी मीणा निवासी साबल जेतपुरा को पुलिस थाना गींगला, जिला सलूम्बर को कार्यपालक मजिस्टेट सलूम्बर के समक्ष पेश कर पाबन्द कराया गया है।

Related posts

विधायक डॉ दयाराम परमार का हर्षावाडा तथा कनबई  के  ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत l 

चोरी व लुट के मामले में दो वर्ष से फरार अभियुक्त को किया गिरफ्तार

मैथूडी विद्यालय में रिक्त पदों को भरने की मांग, अन्यथा तालाबंदी की चेतावनी।

Padmavat Media
error: Content is protected !!