बाड़मेर पुलिस की बड़ी सफलता: हिस्ट्रीशीटर रामाराम उर्फ रामलाल विश्नोई, हत्या के प्रयास मामले में 5 घंटे में गिरफ्तार
• वारदात में प्रयुक्त एक अवैध पिस्टल मय पांच कारतूस एवं एक बिना नंबरी थार जीप बरामद
बाड़मेर । जिले के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में रविवार को हुई सनसनीखेज फायरिंग की वारदात में बाड़मेर पुलिस ने अपनी त्वरित कार्रवाई और दक्षता का परिचय देते हुए, मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर रामाराम उर्फ रामलाल विश्नोई पुत्र किशना राम (27) निवासी गडरा नेडीनाड़ी हाल धोरीमना को घटना के महज 5 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया। इस बड़ी सफलता में पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई एक अवैध पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस और एक बिना नंबर वाली थार जीप भी बरामद की है। यह गिरफ्तारी जिले में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने और अपराधियों को यह संदेश देने में महत्वपूर्ण मानी जा रही है कि कानून का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
रविवार शाम की है घटना
घटना रविवार 25 मई, 2025 की शाम करीब 6:13 बजे की है। सुदाबेरी निवासी रामकिशोर विश्नोई अपनी गुजरात नम्बर की बोलेरो कैम्पर से धोरीमन्ना कस्बे की तरफ जा रहे थे। रास्ते में एक सफेद रंग की बिना नंबर वाली थार जीप में सवार रामलाल विश्नोई ने उनकी गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि रामलाल और रामकिशोर के बीच पहले से ही बोलचाल को लेकर रंजिश थी।
घात लगाकर बैठे रामलाल ने अपनी थार जीप को रामकिशोर की गाड़ी के बराबर लाकर जान से मारने की नीयत से पिस्टल से सीधा फायर कर दिया। गोली इतनी तेज थी कि वह गाड़ी के सामने के फाटक के शीशे को तोड़ती हुई मुख्य शीशे से जा टकराई। गोली के छर्रे लगने से रामकिशोर के बाएं हाथ की कलाई और बाजू पर चोट आई और खून बहने लगा। रामकिशोर ने तुरंत बीच-बचाव के लिए आवाज लगाई। लोगों को आते देख हमलावर रामलाल मौके से फरार हो गया। इस संबंध में पीड़ित रामकिशोर ने धोरीमन्ना पुलिस थाने में रामलाल विश्नोई निवासी गडरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल प्रभाव से जांच शुरू कर दी।
पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया और व्यापक घेराबंदी
घटना की सूचना मिलते ही धोरीमन्ना थानाधिकारी अपनी पुलिस टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले घायल रामकिशोर को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। इसके साथ ही हमलावर की गिरफ्तारी के लिए व्यापक नाकाबंदी करवाई गई। घटना की गंभीरता को देखते हुए वृत्ताधिकारी गुड़ामालानी, डीएसटी, एमओबी और एफएसएल टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया, ताकि वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए जा सकें और जांच को पुख्ता किया जा सके।
पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन
घटना की गंभीरता को देखते हुए, बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना स्वयं तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटना का जायजा लिया और हिस्ट्रीशीटर अपराधी रामाराम की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया। पुलिस अधीक्षक ने धोरीमन्ना पुलिस थाने में ही कैंप लगाया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, जिससे अपराधी को जल्द से जल्द दबोचा जा सके।
पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में वृत्ताधिकारी गुड़ामालानी सुखराम विश्नोई के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। इस टीम में थानाधिकारी धोरीमन्ना बगडूराम, थानाधिकारी रागेश्वरी आदेश कुमार, थानाधिकारी गुड़ामालानी देवी चंद ढाका के साथ-साथ डीएसटी और डीसीआरबी की विशेष टीमों को भी शामिल किया गया। इन टीमों को अपराधी की शीघ्र गिरफ्तारी के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे।
अथक प्रयास और आरोपी की गिरफ्तारी
पुलिस टीमों ने गहन अनुसंधान करते हुए अपराधी के भागने के संभावित रास्तों का पता लगाया। खुफिया जानकारी और तकनीकी सहयोग से रात का समय होते हुए भी मुलजिम का लगातार पीछा किया गया। पुलिस को यह जानकारी थी कि मुलजिम के पास पिस्टल जैसा खतरनाक हथियार है, बावजूद इसके पुलिस टीमों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए कार्रवाई की। वारदात के मात्र 5 घंटे के भीतर ही आरोपी हिस्ट्रीशीटर रामाराम उर्फ रामलाल विश्नोई को भाभुओं की बेरी थाना आरजीटी क्षेत्र से दस्तयाब कर गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई। मुलजिम से गहन पूछताछ जारी है।
अवैध हथियार और वाहन की बरामदगी, विस्तृत आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार किए गए हिस्ट्रीशीटर रामाराम उर्फ रामलाल के कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई एक अवैध पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस और बिना नंबर वाली थार जीप बरामद की गई है। रामाराम धोरीमन्ना पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर है और एक उच्च श्रेणी का बदमाश और मादक पदार्थ तस्कर है। उसके खिलाफ राजस्थान के विभिन्न जिलों और अन्य राज्यों में हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम और मारपीट के कुल 20 प्रकरण दर्ज हैं। इसके अलावा, वह जैसलमेर कोतवाली और बालोतरा के बायतू पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट के दो अन्य प्रकरणों में भी वांछित था।
यह गिरफ्तारी बाड़मेर पुलिस की अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को दर्शाती है और भविष्य में भी अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई जारी रखने का संकेत देती है।
इस कार्रवाई में एसएचओ बगडू राम व आदेश कुमार के साथ आरजीटी थाने के हेड कांस्टेबल पूनम चंद एवं डीएसटी के हेड कांस्टेबल पूनम चंद की विशेष भूमिका रही। जिन्हें पुरस्कृत कराने के लिए उच्च अधिकारियों को अनुशंसा की गई है।
हिस्ट्रीशीटर रामाराम उर्फ रामलाल विश्नोई, हत्या के प्रयास मामले में 5 घंटे में गिरफ्तार
Published : May 27, 2025 12:04 PM IST
Updated : May 27, 2025 12:06 PM IST