Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

खटीक समाज की धर्मशाला के शिलान्यास होने पर किया सम्मान

खटीक समाज की धर्मशाला के शिलान्यास होने पर  किया सम्मान

ताराचंद मीणा ने किया खटीक राष्ट्रीय एकता मंच के सदस्यों का सम्मान

उदयपुर । श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच के कार्यकर्ताओं को सम्मान समारोह सेक्टर 11 स्थित पासर होटल में किया गया। कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा ने श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकरलाल चौहान, प्रदेश सचिव जय निमावत, राजेश बागड़ी, अन्वर हुसैन, सीपी चौहान, रतन खिंची, प्रिंस चौहान, आतिफ खान, लोसिंग सरपंच बंटी श्रीमाली, आशा देवी, शहर जिला अध्यक्ष आकाश बागड़़ी आदि का मेवाड़ी पगड़ी, उपरणा व माला पहना कर भव्य स्वागत किया गया। कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा ने कहां कि श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच की पूरी टीम बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। मंच की ओर से समय-समय पर सामाजिक कार्यों का आयोजन कर समाज में एक अनुठी पहल कर नि:शुल्क 21 जोड़ों का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया साथ कई स्थानों पर धर्मशाला एवं वृद्धाश्रम का शिलान्यास कर समाज को एक माला में पिरोने का कार्य कर रहे है। इस दौरान श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकरलाल चौहान, कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा को जीते के लिए आश्वस्त किया। संस्थापक शंकरलाल चौहान ने बताया कि उदयपुर से रवाना हुई यह समाज जोड़ो यात्रा पूरे भारतवर्ष में भ्रमण कर समाज के लोगों को अधिक से अधिक एक सूत्र में बांधने का काम कर रहे है।

Related posts

मेहंदी लगाकर दिया मतदान का संदेश

एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नयागांव में एक साथ लगाए 180 पौधे, संरक्षण का लिया संकल्प

Padmavat Media

प्रतापगढ़ में पुलिस निरीक्षक मदन लाल खटीक ने पदमावत मीडिया के पोस्टर का किया अनावरण

Padmavat Media
error: Content is protected !!