Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

ह्यूमन ग्लोरी फाउंडेशन ने भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर रक्तादन शिविर

Published : April 14, 2024 10:06 PM IST

ह्यूमन ग्लोरी फाउंडेशन ने भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर रक्तादन शिविर

जयपुर । ह्यूमन ग्लोरी फाउंडेशन के द्वारा भगवान महावीर के 2623 वे जन्मोत्सव के अंतर्गत आदिनाथ जयंती से महावीर जयंती तक दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राजस्थान रीजन जयपुर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप सन्मति के तत्वाधान में रविवार 14 अप्रैल को रक्तदान शिविर का आयोजन एस.आर.के. मैक्स हॉस्पिटल एवरेस्ट कॉलोनी लाल कोठी जयपुर में आयोजित किया गया। ह्यूमन ग्लोरी फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रमोद जैन भँवर ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नीता बूचरा व सुरेंद्र जैन पांड्या, राजेश बड़जात्या व राकेश गुप्ता रहे। कार्यक्रम मुख्य संयोजक राकेश गोदिका सहित मनीषा जैन, निर्मल संघी, धेनु कुमार जैन, नरेंद्र ठोलिया, राकेश संघी, राजकुमार राजू, विशाल गौतम दीपक ताम्बी डॉ राजेंद्र जैन राँवका, महेंद्र छाबड़ा रहे । अंत में प्रेम कुमार जैन क्षेत्रपाल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related posts

मानवता के लिए योग उपहार – एमपी सिंह

Padmavat Media

वीर शिरोमणि कबड्डी प्रतियोगिता चावंड का हुआ भव्य समापन।

Padmavat Media

जयसमंद झील बचाओ संघर्ष समिति के द्वारा ज्ञापन दिया गया

Padmavat Media
error: Content is protected !!