Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

इफको द्वारा पिल्लू में आयोजित किया निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर

इफको द्वारा पिल्लू में आयोजित किया निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर

प्रतापगढ़ । इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) ने पिल्लू में एक निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किया। इस शिविर में चमन पाटीदार, पशुचिकित्सक रठांजना द्वारा गांव के पशुपालकों व किसानों को पशु में आने वाली विभिन बीमारियों, उनसे बचाव, विभिन्न नस्लों के पशुओं की देखरेख तथा पशु आहार के बारे में जानकारी दी। शिविर में पशु चिकित्सकों की टीम ने पशुओं की स्वास्थ्य जांच की और आवश्यक उपचार प्रदान किया। इफको द्वारा निशुल्क दवाईयो का वितरण किया गया। निलेश लववंशी, क्षेत्रिय अधिकारी इफको प्रतापगढ़ द्वारा शिविर में उपस्थित पशुपालकों एवं किसानों को इफको सहकारी संस्थान के बारे में किसानों को बताते हुए इफको के नवीनतम उत्पाद नैनो डीएपी, नैनो यूरिया, जैव उर्वरक, बायोडकंपोजर के बारे में जानकारी प्रधान की।

कार्यक्रम के दौरान सत्यनारायण गुर्जर अध्यक्ष, वृहद बहुउद्देशीय सहकारी समिति पिल्लु राजकुमार मीणा, ग्राम सरपंच पिल्लु चमन पाटीदार, पशुचिकित्सक अधिकारी रठांजना जसपाल रैदास पधस उपकेंद्र गादोला निलेश लववंशी, क्षेत्रिय अधिकारी इफको प्रतापगढ़ लोकेंद्र सक्तावत, व्यवस्थापक पिल्लू लैंप्स, लोकेंद्र सिसोदिया सहायक व्यवस्थापक पिल्लू समिति, पंकज बैरागी, इफको एसएफए, कमलेश गोस्वामी, इफको एमसी, देवीलाल प्रजापत, इफको नैनो मॉडल विलेज अमलावद कॉर्डिनेटर सहित कार्यक्रम में 70 किसानो एवं पशुपालकों नें भाग लिया।

Related posts

सूफी संत मस्तान बाबा कि प्रेरणा से एम एम बी ग्रूप डूंगरपुर जरूरतमंदो को दे रहा है राहत 

Padmavat Media

एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी की दीपमाला शर्मा बनी महिला सेल की सदस्य

Padmavat Media

4 औरतों से एक साथ संबंध बना रहा था एक लड़का, उसके साथ जो हुआ वो किसी ने नहीं सोचा था

Padmavat Media
error: Content is protected !!