Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

स्वीप गतिविधि श्रमिको को मतदाता एप के बारे में दी जानकारी

स्वीप गतिविधि श्रमिको को मतदाता एप के बारे में दी जानकारी

निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान की दिलाई शपथ

सलूंबर । सहायक निर्वाचन अधिकारी पर्वत सिंह चुंडावत सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मयूर शर्मा एवं स्वीप प्रभारी दिनेश पाटीदार के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र सलूंबर आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 में नागरिकों द्वारा शत-प्रतिशत मतदान करने एवं उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में स्वीप गतिविधियां आयोजित कर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमे आज मल्लाडा, ढाणी सीपुर, नोली, अगाटिया व सेरिया में मतदाताओं को मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण किया गया साथ ही बरोडा, रतनपुरा, गिंगला एलवीटी बूथ, खेतावतवाड़ा, सल्लाड़ा एलवीटी बूथ, बड़ावली, उथरदा एलवीटी बूथ पर बूथ अवेरनेस ग्रुप की बैठक आयोजित हुई और मनरेगा मेट को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सहायता हेतु बनाई विभिन्न एप जैसे वोटर हेल्पलाइन, सक्षम,सी विजिल इत्यादि के बारे में जानकारी दी गयी ताकि कार्य स्थल पर मेट श्रमिक जन समूह को जागरूक कर मतदान की शपथ दिलाते हुए श्रमिकों के साथ समूह चर्चा की गई। गिंगला में बीएजी के सदस्यों ने मतदान केंद्र के क्षेत्र में मतदाताओं से संपर्क किया और लाम्बी डूंगरी भाग संख्या 290 में नरेगा की साइट पर श्रमिकों ने मतदाता शपथ ली एवं मतदान का संकल्प लिया।मतदान से जुड़ी उपयोगी जानकारी दी गई।

Related posts

नालियों और नालों की कमी से नगर में रहती हैं गंदगी…….

कांट में 7 फिट पकड़ा अजगर।

Padmavat Media

हस्तशिल्पियों की मांग पर जिला कलेक्टर ने मेला दो दिन के लिये आगे बढ़ाया अब मेला 6 अगस्त तक चलेगा रसराज महोत्सव

Padmavat Media
error: Content is protected !!