Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच की समाज जोड़ो यात्रा अब 10 अप्रेल से  

Published : April 6, 2024 6:31 AM IST

खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच की समाज जोड़ो यात्रा अब 10 अप्रेल से  

बैठक में गतवर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया

उदयपुर । श्री खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को थुर स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकरलाल खटीक ने की। शहर जिलाध्यक्ष आकाश बागड़ी ने बताया कि बैठक में गत वर्ष एवं सामूहिक विवाह समारोह में हुए आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। साथ ही संस्थापक शंकरलाल चौहान ने बताया कि खटीक समाज राष्ट्रीय एकता मंच का समाज जोड़ो यात्रा जो 5 अप्रेल को निकलने वाली थी किसी कारण उसे स्थगित कर 10 अप्रेल को निकालने का निर्णय लिया गया। इस अवसर रवि पहाडिय़ा को युवा कांग्रेस उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष बनने पर समाज की ओर से स्वागत किया गया। इस अवसर राष्ट्रीय महासचिव सीपी चौहान, राष्ट्रीय सचिव जय निमावत, राजेश बागड़ी, रतन खिंची, गोवर्धन पहाडिय़ा, सुरेश खिंची, नरेश दायमा, राजाराम चौहान, चन्द्रप्रकाश खिंची, दुर्गाशंकर बोरीवाल, शंकरलाल पहाडिय़ा, राजकुमार चौहान, विष्णु चंदेल, आदि मौजूद रहे।

Related posts

श्री गोऋषि दत्त शरणानंद जी महाराज द्वारा श्री गौ योगेश्वर संस्थान का पोस्टर विमोचन

Padmavat Media

माउंट आबू पर नए नामकरण का संकट — यशवर्धन राणावत

Padmavat Media

सामूहिक बलात्कार के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

error: Content is protected !!