Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़मध्य प्रदेशराजनीति

Ladli Bahna Yojna: लाडली बहना को लेकर CM मोहन यादव का बड़ा इशारा

Ladli Bahna Yojna: लाडली बहना को लेकर CM मोहन यादव का बड़ा इशारा

इंदौर । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देहरादून से सीधे इंदौर पहुंचे। यहां कलेक्टर कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री ने युवा दिवस, मकर संक्रांति और लाडली बहना योजना के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक ली। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहनों का संशय दूर करते हुए कहा कि बहनों के खातों में 10 जनवरी को राशि ट्रांसफर की जाएगी।

पूरे प्रदेश में 10 से 15 जनवरी तक महिला सशक्तिकरण पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। साथ ही मकर संक्रान्ति पर्व के दौरान भी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी को भी कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इन कार्यक्रमों की विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के अधिकारियों को निर्देश दिए।

बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के अनुरूप 10 से 15 जनवरी तक महिला सशक्तिकरण पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए। इस दौरान महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिये योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी दी जाए। साथ ही उनके रोजगार पर आधारित कार्यक्रम भी हों। बैठक में आगामी 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम के बारे में भी चर्चा की गई।

बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी भारतीय परम्परा में मकर संक्रान्ति पर्व का विशेष महत्व है। इस दिन सूर्य उत्तरायण की ओर जाता है। इस पर्व का जहां एक ओर धार्मिक महत्व है, वहीं दूसरी ओर उसका वैज्ञानिक महत्व भी है। उन्होंने कहा कि मकर संक्रान्ति पर्व पर परम्परागत खेलों को बढ़ावा देते हुए कार्यक्रम किये जाएं। साथ ही युवाओं को मकर संक्रान्ति का वैज्ञानिक महत्व बताने के लिये भी कार्यक्रम हों। इन कार्यक्रमों में वैज्ञानिकों को भी आमंत्रित किया जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि पतंगबाजी में चायना डोर के उपयोग को पूर्णतः प्रतिबंधित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि पूरे प्रदेश में कोई भी अवैध बाल संरक्षण गृह संचालित नहीं हो। अवैध बाल संरक्षण गृह पाये जाने पर उन्होंने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये।

Related posts

Sri Lanka Crisis: राष्ट्रपति राजपक्षे को भारत ने की भगाने में मदद? सरकार ने दिया ये जवाब 

Padmavat Media

Haryana: करनाल में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम लेकर आढ़ती से मांगी डेढ़ करोड़ की रंगदारी, किया व्हाट्सएप कॉल

Padmavat Media

“अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना” इस मुहावरे का वाक्य प्रयोग करके बताओ।

Padmavat Media
error: Content is protected !!