Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

राजस्थान दिवस पर लाखा बन्जारा, भूरिया नृत्य एवं गैर नृत्य की रहेगी धूम

Published : March 29, 2024 10:43 PM IST

राजस्थान दिवस पर लाखा बन्जारा, भूरिया नृत्य एवं गैर नृत्य की रहेगी धूम

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में देंगे मतदान अवश्य करने का संदेश

सलूम्बर । राजस्थान दिवस के अवसर पर सलूम्बर जिला मुख्यालय पर राजस्थान दिवस का आयोजन शनिवार 30 मार्च को किया जाएगा।

जिला प्रशासन सलूंबर व पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में उक्त कार्यक्रम आयोजित होगा। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में आमजन को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के दौरान मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने हेतु प्रेरित किया जायेगा।

 

यह रहेंगे कार्यक्रम

राजस्थान दिवस 30 मार्च को सलूम्बर जिले की जयसमंद पाल पर लाखा बन्जारा, भूरिया नृत्य एवं गैर नृत्य के आयोजन किये जाएंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 30 मार्च को खेरवाड़ा के अमृतलाल मीणा के निर्देशन में 15 सदस्यीय दल द्वारा चावण्ड में दोपहर 12 बजे एवं सायं 4.30 बजे जयसमंद पाल पर लाखा बन्जारा की प्रस्तुति दी जाएगी वहीं खेरवाड़ा के जी.एस. मीणा के निर्देशन में 15 सदस्यीय दल द्वारा चावण्ड में दोपहर 12.30 बजे एवं जयसमंद पाल पर सायं 5.00 बजे भूरिया नृत्य तथा इसी दिन बांसवाड़ा के बापूलाल के निर्देशन में 25 सदस्यीय दल द्वारा सायं 5.00 बजे गैर नृत्य का आयोजन किया जाएगा।

Related posts

बीटीपी विधायक राजकुमार रोत्त व पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा खेरवाड़ा सामाजिक कार्यकर्ता राकेश मसार के श्रदांजलि कार्यक्रम में भाग लिया

Padmavat Media

श्री १००८ श्री गातोड़ जी भक्त मंडल, मुंबई ने किया गौशाला का अवलोकन 

Padmavat Media

हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा 12 दिसम्बर को: प्रतिष्ठा को लेकर महिलाओ मे उत्साह, बढ़ चढ़कर ले रही भाग

error: Content is protected !!