Padmavat Media
ताजा खबर
खेलगुजरात

सिवाना महिला प्रीमियर लीग मे ललवानी रॉयलस ने जीता ख़िताब व कानूंगा वोरियर्स बनी उप विजेता

सिवाना महिला प्रीमियर लीग मे ललवानी रॉयलस ने जीता ख़िताब व कानूंगा वोरियर्स बनी उप विजेता

अहमदाबाद । सिवाना महिला समिति अहमदाबाद द्वारा आयोजित सिवाना महिला प्रीमियर लीग बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन (स्विंग खेल) अडालज रोड स्तिथ बॉक्स ग्राउंड मे संपन्न हुआ । इस क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए महिला समिति की संस्थापक अध्यक्ष सोनल बागरेचा, अध्यक्ष ममता कानूंगा, उपाध्यक्ष सुशीला मेहता, सचिव निकिता जिनानी, कोषाध्यक्ष ममता बागरेचा और इस प्रतियोगिता के संयोजक व उनकी टीम ने जो कड़ी मेहनत की उससे इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन करना संभव हुआ । इस प्रतियोगिता मे सभी खिलाडी खेल भावना के साथ खेलते नजर आ रहे थे अपनी विरोधी टीम के सदस्य भी जब कोई अच्छे रन बना रही हो या विकेट ले रही हो तो उसकी हौसला अफजाई कर रही थी । सभी मैच मे बहुत करीबी मुकाबले हुए जिससे हर मैच मे रोमांच आखिरी तक बना रहा । महिला समिति के प्रतियोगिता के आयोजको द्वारा जो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गये वो तारीफ के काबिल थे टीम मे अपनी पसंद के खिलाडी चुनने का अधिकार किसी भी टीम के मालकिन को अधिकार नही दीया गया था सभी क्रिकेट खेलने मे रुचि रखने वाले खिलाड़ियों के नाम लिए गये थे और उन्हे लॉटरी द्वारा चुनकर सभी टीमों मे दिये गये । सभी टीम के सदस्य आपस मे इतनी जान पहचान नही होने से एक दूसरे के साथ घनिष्ट परिचय करने का मिले भी मिला और सभी टीम का संतुलन भी बना रहा । सभी महिला खिलाडी इस प्रतियोगिता के लिए खूब उत्साहित थी और करीबन एक महीने से प्रतिदिन अपने व्यस्त समय मे से समय निकालकर अभ्यास के लिए जाती थी और इस प्रतियोगिता मे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दे इसके लिए कड़ी मेहनत कर रही थी । इस प्रतियोगिता के लिए सिवाना सेवा समिति के अनुभवी सदस्यो ने भी अपना सहयोग प्रदान किया । इस आयोजन को सफल बनाने मे दर्शकों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अंत तक मैचों का लुत्फ़ उठाते रहे । इस प्रतियोगिता का ख़िताब ललवानी रॉयलस को मिला जिन्होंने अपने चारो मैच जीतकर इस प्रतियोगिता की विजेता टीम बनी । इस टीम के सदस्यो ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी व क्षेत्ररक्षण हर क्षेत्र मे अपना सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन किया उन्हे भी मजबूत टीम एवोकैब क्वींस को सेमीफ़ाइनल मे व कानूंगा वारियर्स को फाइनल में मात देकर विजेता बनी । आयोजक समिति ने अंत मे सभी स्पोंसर परिवार व प्रतियोगिता प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप मे सहयोग करने वाले साथिओं का आभार व्यक्त किया । सभी खिलाड़ियों व दर्शकों ने महिला समिति के इस सफल आयोजन को देखते हुए कहा की भविष्य मे ऐसे आयोजन करते रहे और महिलाओ को खेल के क्षेत्र मे भी अपनी योग्यता दिखाने का अवसर मिलेगा।

Related posts

अहमदाबाद में “रैपिड हाईराइज़ कंस्ट्रक्शन एंड सिम्पोज़ियम” पर पश्चिमी क्षेत्र के ठेकेदारों और बिल्डरों की बैठक

Padmavat Media

वुमन्स टीम इंडिया vs इंग्लैंड वनडे सीरीज : 17 साल की शैफाली वनडे में डेब्यू के लिए तैयार, टी-20 में नंबर-1 ओपनर पहले ही टेस्ट में 2 फिफ्टी लगा चुकीं

Padmavat Media

जैनों की संख्या बढ़ाने के लिए लिया बड़ा फैसला, दूसरे व तीसरे बच्चे के जन्म पर जैन समाज देगा 10 – 10 लाख रुपए

Padmavat Media
error: Content is protected !!