नुक्कड नाटक एवं स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को किया जागरूक
सलूंबर । निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी पर्वत सिंह चुण्डावत एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी डॉ. मयूर शर्मा के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदाता जागरूकता एवं शत प्रतिशत मतदान हेतु विधानसभा क्षेत्र सलूम्बर के ग्राम ईसरवास में स्वीप प्रकोष्ठ सलूम्बर एवं राउमावि ईसरवास की ओर से गांव के तिराहे पर एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया एवं चुनाव से संबंधित विभिन्न एप की जानकारी दी गई। उपस्थित ग्रामवासियों से आगामी 26 अप्रेल को मतदान करने का आग्रह किया गया। स्वीप प्रकोष्ठ से इन्द्र लाल पंचाल एवं विद्यालय से सुनील चाष्टा, प्राची जोशी, गिरीश मेनारिया उपस्थित रहे। नरेगा साइट पर ग्रामीणों को मतदाता शपथ दिलवाई गई। खेराड भाग सं.148,149 में मतदाता जागरूकता शपथ दिलवाई गई। ग्राम नाल हल्कार, खेरकी एवं कपूरावतों का बाडा के विद्यालयों में मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की गई।