Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइममध्य प्रदेश

मल्हारगढ पुलिस की टीम ने दो अंतर्राज्यीय तस्करो से जप्त की डोडाचुरा सहित ट्रेक्टर ट्राली

मल्हारगढ पुलिस की टीम ने दो अंतर्राज्यीय तस्करो से जप्त की डोडाचुरा सहित ट्रेक्टर ट्राली

मल्हारगढ/मंदसौर । मल्हारगढ पुलिस द्वारा लोकसभा चुनाव आदर्श आंचार संहिता के दौरान 02 अंतर्राज्यीय मादक पदार्थ तस्करो से ट्रेक्टर ट्राली सहीत 283.500 किग्रा सीपीएस डोडाचुरा जप्त किया गया ।

जप्त अवैध मादक पदार्थ सीपीएस डोडाचूरा की अंतराष्ट्रीय बाजार में कुल किमत 42,52,500/- रुपये है ।संक्षिप्त विवरण लोकसभा आम चुनाव 2024 आदर्श आचार संहिता एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर निर्देश दिए गए है । इसी तारतम्य में गौतम सोलंकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन एंव नरेन्द्र सोलंकी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग मल्हारगढ के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी थाना मल्हारगढ निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पंवार के कुशल नेतृत्व में थाना मल्हारगढ पुलिस टीम को मिली सफलता ।

 

दिनांक 12.04.24 को थाना मल्हारगढ पर सउनि दिग्वीजय सिंह द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर थाना मल्हारगढ क्षेत्र अन्तर्गत भेंसाखेडा माताजी रोड़ उपवन के पास ग्राम भेंसाखेडा से आरोपी युवराज सिंह पिता शिव सिंह सिसौदिया उम्र 21 वर्ष व अशौक पिता प्रभुलाल पाटीदार उम्र 35 वर्ष निवासीगण लालपुरा थाना रंठाजना प्रतापगढमादकता राजस्थान के कब्जे वाले ट्रेक्टर ट्राली से अवैध मादक पदार्थ 283.500 किलोग्राम सीपीएस डोडाचूरा जप्त कर उक्त आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया बाद प्रकरण मे आरोपीयो के विरुद्ध थाना मल्हारगढ पर अपराध क्रमांक 86/24 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । आरोपी से उक्त जप्त डोडाचूरा के स्त्रोतो के संबंध मे पुछताछ की जा रही है । नाम गिरफ्तार दो आरोपी युवराज सिंह पिता शिव सिंह सिसौदिया उम्र 21 वर्ष नि0 लालपुरा थाना रंठाजना प्रतापगढ राजस्थान व अशौक पिता प्रभुलाल पाटीदार उम्र 35 वर्ष नि0 लालपुरा थाना रंठाजना प्रतापगढ राजस्थान। जप्तशूदा मश्रूका 283.500 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ सीपीएस डोडाचूरा क़ीमती 42,52,500/- रुपये तथा एक लाल रंग का महिन्द्रा ट्रेक्टर B-275 DI मय ट्राली के किमती 7,00,000/- रुपये है । कुल किमतः- 49,52,500/- रुपये। सराहनिय कार्यवाही में निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पंवार थाना प्रभारी मल्हारगढ व टीम का सराहनीय योगदान रहा ।

Related posts

विले पार्ले में चाकू की नोंक पर बुजुर्ग महिला से लूटपाट, 7.85 लाख रुपये नकद और आभूषण चुराने के आरोप में 2 गिरफ्तार

Padmavat Media

मां के हत्यारों का जल्द खुलासा नहीं किया तो मृतक रमिला के बच्चो ने दी आत्महत्या की चेतावनी

Padmavat Media

बाराबंकी: युवक की हत्या कर शव एसयूवी में छोड़ा, गाड़ी पर लगा मिला भाजपा का झंडा, शव की पहचान हुई

Padmavat Media
error: Content is protected !!