Padmavat Media
ताजा खबर
उत्तर प्रदेशधर्म-संसार

उदयपुर के मुकेश जैन गोटी को मिला 20वां रइधू राष्ट्रीय पुरस्कार 2025

Reported By : Padmavat Media
Published : April 23, 2025 6:00 PM IST
Updated : April 23, 2025 6:01 PM IST

उदयपुर के मुकेश जैन गोटी को मिला 20वां रइधू राष्ट्रीय पुरस्कार 2025

धर्म प्रभावना, समर्पण, साधु आरोग्य सेवा एवं समाजहित में उत्कृष्ट योगदान हेतु हुआ सम्मान।

फिरोजाबाद । जैन समाज की सेवा, धर्म प्रचार एवं समर्पण, साधु आरोग्य क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले उदयपुर (राजस्थान) निवासी मुकेश जैन गोटी को 20वें रइधू राष्ट्रीय पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है। यह भव्य सम्मान समारोह 11 अप्रैल 2025 को फिरोजाबाद में महावीर जयंती महोत्सव के पावन अवसर पर आयोजित किया गया।

सम्मान समारोह प्रज्ञाश्रमण मुनि अमितसागर जी महाराज के पावन सान्निध्य में तथा गुरुकुल रिसर्च इंटरनेशनल एलपीयू के निदेशक डॉ. अमित जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर देशभर से पधारे विद्वानों, साधु-संतों एवं गणमान्यजनों की उपस्थिति रही।

मुकेश जैन गोटी को सम्मानस्वरूप ₹21,000 की धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

यह पुरस्कार दिवंगत विद्वानों की पावन स्मृति में, समाज व धर्म के प्रति समर्पित व्यक्तित्व को प्रदान किया जाता है। मुकेश जैन गोटी न केवल जैन समाज में अपनी निःस्वार्थ सेवा भावना और कर्मठता के लिए जाने जाते हैं, बल्कि वे दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा में राष्ट्रीय स्तर पर श्रमण आरोग्य मंत्री के रूप में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

एक सरल व्यक्तित्व, ऊर्जावान नेतृत्व और समाजसेवा के प्रति अगाध समर्पण यही हैं मुकेश जैन गोटी।

उनकी सेवा भावना, धार्मिक सक्रियता और सच्ची सामाजिक प्रतिबद्धता हर किसी के लिए प्रेरणास्त्रोत है।

इस गौरवशाली उपलब्धि पर दिगंबर जैन ग्लोबल महासभा, जैन समाज, उदयपुरवासी और देशभर के सामाजिक संगठनों ने उन्हें बधाइयाँ दी हैं। प्रमुख पदाधिकारियों जमनालाल हपावत (मुंबई), के.बी. जैन (दिल्ली), सुरेश हिसावत (मुंबई), पारस लोहड़े (नासिक), कमलेश जैन (मुंबई) आदि ने भी उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सम्मान न केवल मुकेश जैन गोटी की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूरे जैन समाज की गरिमा में वृद्धि है।

Related posts

पुण्यानुबन्धी पुण्य मोक्ष की यात्रा में सहायक – डॉ. मुनि पदमचन्द्र

Padmavat Media

आत्म स्वभाव की अनुभूति करना ही निर्ग्रन्थ साधक का लक्ष्य है

भगवान महावीर स्वामी का मनाया जन्म कल्याणक पर्व

Leave a Comment

error: Content is protected !!