कन्या पूर्ण हत्या की अलग जगाती नयना जैन
रिपोर्ट सोनू अग्रवाल
बांसवाड़ा । नयना जैन विगत कई वर्षों से कोरोना काल में पति की मृत्यु के बाद एकल नारी के रूप में नौकरी कर समस्त दायित्व निभाते हुए साथ ही आपने विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं जैसे दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति के पद पर कार्य कर बालिका स्वास्थ्य शिक्षा एवं महिलाओं के उत्थान के लिए जनजाति क्षेत्र में कई वर्षों से कार्य किया है कभी भी महिलाओं और बालिकाओं के मुद्दे को सरकार व राजनीतिक स्तर तक ले जाने का कार्य व उसका निराकरण ग्रुप व समूह के माध्यम से महिलाओं को रोजगार एवं बाल विवाह रोकने के लिए ,सभी समाज को जागरूक करने का कार्य एवं कन्या भ्रूण हत्या के क्षेत्र में अपने नगर में एक अलग ही पहचान बनाई है पीड़ित लोगों को न्याय दिलाना एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को गांव-गांव तक चलाने का कार्य बांसवाड़ा की एकल नारी नयना जैन द्वारा किया गया नयना जैन द्वारा कई बार अन्य संस्थाओं द्वारा आपको अनेकों क्षेत्र में सेवा के कार्य हेतु प्रस्तुत भी किया गया