नेकी ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर की गई नेकी
उदयपुर । शहर के नेकी ग्रुप द्वारा गुरु गोविंद सिंह जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को गीतांजलि हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 40 यूनिट रक्तदान कर समाज सेवा का नेक उदाहरण प्रस्तुत किया गया। ग्रुप के अध्यक्ष राहुल नीचलानी ने बताया कि रक्तदान के उपरांत ग्रुप की ओर से सभी रक्तदाताओं का प्रशस्ति पत्र के साथ उपरणा ओढ़ाकर सम्मान किया गया। इसके अतिरिक्त, चैप्टर गिफ्टिंग की ओर से सभी रक्तदाताओं को मोबाइल स्टैंड भेंट कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाजसेवी हरीश तनवानी, किशन वाधवानी, मुकेश शर्मा उपस्थित रहे और रक्तदाताओं को प्रोत्साहित कर आभार प्रकट किया। नेकी ग्रुप की ओर से संगठन अध्यक्ष राहुल निचलानी द्वारा भगवान श्री राम लला की प्रतिमा भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया । यह आयोजन गीतांजलि हॉस्पिटल के ब्लड बैंक द्वारा सहयोग से संपन्न कराया गया जिसमें नेकी ग्रुप द्वारा समाज में रक्तदान के महत्व को रेखांकित किया और मानवता की सेवा में उनके प्रयासों को और भी मजबूती प्रदान की गई।
नेकी ग्रुप द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर की गई नेकी
Published : January 7, 2025 9:49 AM IST