Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

NPSEFR टीम ऋषभदेव उदयपुर ने प्रकट किया मुख्यमंत्री का आभार

Reported By : Padmavat Media
Published : February 24, 2022 11:42 AM IST

NPSEFR टीम ऋषभदेव उदयपुर ने प्रकट किया मुख्यमंत्री का आभार

पुरानी पेंशन बहाली को लेकर की सैकड़ों कर्मचारियों ने की आतिशबाजी, बांटी मिठाई

ऋषभदेव में न्यू पेंशन स्कीम एम्प्लॉयज फैडरेशन ऑफ राजस्थान के आह्वान पर जननायक माननीय मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत द्वारा बजट घोषणा सत्र में राजस्थान के 7 लाख कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना की घोषणा करने पर आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

ज़िला प्रभारी सचिन जैन ने बताया की कर्मचारियों द्वारा खुशी जाहिर करते हुए बस स्टैंड ऋषभदेव पर जमकर नारेबाजी करते हुए आतिशबाज़ी की और एक दूसरे को मिठाई बांटी। शाखा अध्यक्ष दिनेश भनात ने बताया की कर्मचारियों की सबसे बड़ी मांग को मानकर सरकार ने होली से पूर्व ही बड़ा तोहफा दे दिया है। आंदोलन को तब तक जारी रखने की बात कहीं, जब तक की पूर्ण रूप से पुरानी पेंशन योजना लागु नहीं हो जाए। शिक्षक नेता गोपाल शर्मा ने सभी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाने पर बधाई देते हुए मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद दिया।

इस दौरान राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के गोपाल शर्मा, चुन्नी लाल कलाल, देवी लाल तेली, राजस्थान पंचायती राज शिक्षक संघ के विजेन्द्र हिरात, मदन लाल बारगोट, हरीश भगोरा, चिकित्सा विभाग से नितेश किकावत, भंवर लाल मेघवाल, पशुपालन विभाग से जयेश सोमपुरा सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे। NPSEFR टीम से रमेश मीणा, महेन्द्र बैरवा, सीमा शर्मा, रिना लोहार, धनपाल दोवडिया, जयदेव पंडा, उमेश पंचाल, मालती जैन, मिनाक्षी जैन, प्रशांत जैन, नारायण लाल मीणा, अमित कल्याण सहित कई कर्मचारियों ने उपस्थित रहकर गहलोत सरकार का धन्यवाद दिया।

Related posts

राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

Padmavat Media

वेणुगोपाल-माकन के दौरे से जयपुर में बढ़ी सरगर्मी, बोले- जल्द हल होंगे सियासी मसले, लेकिन कैसे?

Padmavat Media

अब हर शाम सजेगी सुरों की मंडली, जुटेंगे शहरवासी : मुकेश माधवानी

error: Content is protected !!