Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइमराजस्थान

लोकसभा चुनाव से पहले वांछित अपराधियों की धरपकड़ के दौरान ओगणा पुलिस ने पकड़े 4 आरोपी

Published : April 13, 2024 3:43 AM IST

लोकसभा चुनाव से पहले वांछित अपराधियों की धरपकड़ के दौरान ओगणा पुलिस ने पकड़े 4 आरोपी

ओगणा । लोकसभा चुनाव से पहले वांछित अपराधियों की धरपकड़ के दौरान ओगणा पुलिस ने पकड़े 4 आरोपी

ओगणा । उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश की पालना में वाछिंत अपराधियो की धरपकड हेतु थाना सर्कल ओगणा में अभियान के तहत थाना हाजा के एच.एस. व सम्पति संबंधी चालान शुदा आरोपीयों (एच.एस), गणेश लाल पिता भुराराम जाति खराडी उम्र 35 साल निवासी मालावेरी थाना ओगणा (एच एस), गोपी लाल उर्फ गोपा पिता धर्मा जाति खोकरिया गमेती उम्र 29 साल निवासी सांन्दर थाना ओगणा (चोरी), कालु पिता पुना जी जाति गमेती उम्र 32 साल निवासी उपरेटा थाना ओगणा जिला उदयपुर (बदमाश प्रवृति), अर्जुन पिता कला राम वडेरा गमेती उम्र 25 साल निवासी नेताजी का बारा थाना ओगणा जिला उदयपुर, को धारा 107-151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया। जिनको कार्यपालक मजि. (तहसीलदार) झाडोल के समक्ष पेश किया गया। व गोपी लाल उर्फ गोपा पिता धर्मा निवासी सांन्दर थाना ओगणा पुलिस थाना नाई जिला उदयपुर, का न्यायालय से स्थाई गिरफ्तारी वांरण्टी होने से पुलिस थाना नाई को सुपुर्द किया गया । उक्त आरोपीयों को पुलिस थाना ओगणा के निम्नाकिंत अधिकारीयों/कर्मचारीयों द्वारा धरपकड़ कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने में विशेष सराहनीय कार्य रहा। गठीत टीम द्वारा ओगणा थानाधिकारी अजयराज सिंह, कांस्टेबल रामेश्वर मीणा, कांस्टेबल सुखा राम, कांस्टेबल मांगी लाल, कांस्टेबल भेरूराम चालक, कांस्टेबल जयपाल सिंह, कांस्टेबल महेश कुमार, कांस्टेबल गणपत सिंह, कांस्टेबल मुरलीधर पालीवाल के द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश की पालना में वाछिंत अपराधियो की धरपकड हेतु थाना सर्कल ओगणा में अभियान के तहत थाना हाजा के एच.एस. व सम्पति संबंधी चालान शुदा आरोपीयों (एच.एस), गणेश लाल पिता भुराराम जाति खराडी उम्र 35 साल निवासी मालावेरी थाना ओगणा (एच एस), गोपी लाल उर्फ गोपा पिता धर्मा जाति खोकरिया गमेती उम्र 29 साल निवासी सांन्दर थाना ओगणा (चोरी), कालु पिता पुना जी जाति गमेती उम्र 32 साल निवासी उपरेटा थाना ओगणा जिला उदयपुर (बदमाश प्रवृति), अर्जुन पिता कला राम वडेरा गमेती उम्र 25 साल निवासी नेताजी का बारा थाना ओगणा जिला उदयपुर, को धारा 107-151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया। जिनको कार्यपालक मजि. (तहसीलदार) झाडोल के समक्ष पेश किया गया। व गोपी लाल उर्फ गोपा पिता धर्मा निवासी सांन्दर थाना ओगणा पुलिस थाना नाई जिला उदयपुर, का न्यायालय से स्थाई गिरफ्तारी वांरण्टी होने से पुलिस थाना नाई को सुपुर्द किया गया । उक्त आरोपीयों को पुलिस थाना ओगणा के निम्नाकिंत अधिकारीयों/कर्मचारीयों द्वारा धरपकड़ कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार करने में विशेष सराहनीय कार्य रहा। गठीत टीम द्वारा ओगणा थानाधिकारी अजयराज सिंह, कांस्टेबल रामेश्वर मीणा, कांस्टेबल सुखा राम, कांस्टेबल मांगी लाल, कांस्टेबल भेरूराम चालक, कांस्टेबल जयपाल सिंह, कांस्टेबल महेश कुमार, कांस्टेबल गणपत सिंह, कांस्टेबल मुरलीधर पालीवाल के द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

Related posts

उदयपुर में निगम अग्निशमन शाखा की शहर में लगातार दूसरे दिन बड़ी कार्यवाही।

Padmavat Media

अगस्त क्रांति केवल एक आंदोलन नहीं थी, यह भारतीय जनता की आत्मशक्ति का प्रतीक थी : कमांडिग ऑफिसर एनसीसी

सर्सिया में ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ 

Padmavat Media
error: Content is protected !!