Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइमराज्य

अवैध देशी कट्टा एवं 10 जिन्दा कारतुस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

अवैध देशी कट्टा एवं 10 जिन्दा कारतुस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार अपराधकर्मी किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में था

बिहार । औरंगाबाद जिले के रफीगंज शहर के बाबूगंज निवासी सरोज कुमार के पास अवैध देशी कट्टा एवं 10 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। सदर एसडीपीओ 2 अमित कुमार ने बताया कि आरोपी अपने कमर में कट्टा लिए घूम रहा था किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता था। थानाध्यक्ष द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की संध्या गश्ती दल एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु बाबूगंज निवासी सरोज कुमार के घर का विधिवत तलाशी लिया गया। तलाशी के क्रम में सरोज कुमार को संदेह के आधार पर पकड़ा गया। जिसका विधिवत तलाशी लिया गया । तलासी के क्रम में उसके कमर के बाएं तरफ एक लोहे का देशी कट्टा खोसा हुआ एवं पहने हुए काले रंग के लोअर की पैंट के दाहिने पॉकेट में गुलाबी रंग के पारदर्शी पॉलीथीन में 10 जिन्दा कारतुस बरामद किया गया। इस परिपेक्ष्य में रफीगंज थाना कांड 451/24 दर्ज करते हुए अवैध हथियार रखने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस अभियान में थानाध्यक्ष गुफरान अली, एस आई परमजीत कुमार मंडल, ध्रुव कुमार, विनोद कुमार, ए एस आई मृत्युंजय कुमार, प्रिती कुमारी शामिल रहें।

Related posts

1 साल में 9 लोगों से किया प्यार, फिर रेप केस में फंसाकर ब्लैकमेलिंग… महिला की करतूत से चकराया हाई कोर्ट भी

Padmavat Media

विशेष समुदाय द्वारा दलित युवक की बेरहमी से पिटाई, अस्पताल में तोड़ा दम

Padmavat Media

भाजयुमो का रीट मामले को लेकर उग्र प्रदर्शन सौपा ज्ञापन

error: Content is protected !!