Padmavat Media
ताजा खबर
राजस्थान

“सीए परीक्षा का सामना कैसे करें” विषय पर सेमिनार का आयोजन 

सीए परीक्षा का सामना कैसे करें” विषय पर सेमिनार का आयोजन 

उदयपुर । भारतीय चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस संस्थान की उदयपुर शाखा सीआईसीएएसए के तत्वाधान में सेक्टर 14 स्थित आईसीएआई भवन सीए स्टूडेंट्स के लिए “सीए परीक्षा का सामना कैसे करें” विषय पर शिक्षण का आयोजन किया गया। सीकासा अध्यक्ष सीए हितेश मदा ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि धर्मशाला में ही सीकासा ग्रुप के सभी सदस्यों को सम्मानित किया गया है। संस्था के प्रथम रात्रि में जयपुर से पधारे प्रवक्ता सीए आशीष सचदेव ने सीए विद्यार्थियों के साथ अपने विषय पर चर्चा करते हुए किस प्रकार से तैयारी की जाए, इसके बारे में बताया। इसी तरह के दीक्षांत समारोह के दूसरे सत्र में प्रवक्ता प्रोफेसर चांद प्रकाश श्रीमाली ने सीए विद्यार्थियों को दीक्षा के विषय “सीए परीक्षा का सामना कैसे करें” पर नामांकन और छात्रों को प्रोफेशन के लिए मान्यता (मोटिवेट) दी। सेमिनार में उदयपुर शाखा अध्यक्ष सी.ए. नारायण जैन, शाखा सचिव सी.ए. प्रतिभा जैन, सी.ए. चिराग धर्मावत उपस्थित रहे। इस अवसर सीकासा अध्यक्ष हितेश भदादा ने वर्ष 2024-2025 के लिए सीकासा कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें उन्नत कौर उपाध्यक्ष, जैनम छपावत सचिव, नूपुर कोठारी कोषाध्यक्ष, आर्ची चित्तौड़ा सांस्कृतिक कार्यक्रम मंत्री, आर्यन माहेश्वरी स्पोट्र्स एंड सेक्रेटरी, और नेहा अग्रवाल कॉन्फेंस सचिव, हिमांक चितौडा स्नेहा भानावत सह सचिव नियुक्त। उदयपुर सीकासा शाखा के अध्यक्ष सीए हितेश भदादा ने प्रवक्ता सीए आशीष सचदेव और प्रोफेसर सी.पी. श्रीमाली सहित शाखाओं के सदस्यों सहित सभी विधार्थियों का धन्यवाद ज्ञापन।

Related posts

योग जीवन में अतिआवश्यक है- जागसा 

Padmavat Media

आचार्य सुनील सागर महाराज को श्रीफल समर्पित कर किया किशनगढ़ प्रवास के लिए निवेदन

Padmavat Media

सांस्कृतिक संध्या नृत्याकृति की शास्त्रीय प्रस्तुतियों ने बांधा समा

error: Content is protected !!