Padmavat Media
ताजा खबर
पदमावत मीडिया चैनल

निष्पक्ष पत्रकारिता का पर्याय बना पदमावत मडिया

निष्पक्ष पत्रकारिता का पर्याय बना पदमावत मडिया

पदमावत मीडिया के 11 वें स्थापना दिवस पर विचार गोष्ठी सपन्न
मेनार/उदयपुर। पदमावत मीडिया के 11 वें स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को क्षेत्र में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं उपखंड क्षेत्र वल्लभनगर में शनिवार को 11 पाठकों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन कर एवं केक काट कर मुंह मीठा कर बधाई दी । पदमावत मीडिया का वर्षों से पाठक रहें एवं राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन उदयपुर ग्रामीण के जिला अध्यक्ष कुंदन लाल मेनारिया ने पदमावत मीडिया को निष्पक्ष पत्रकारिता का पर्याय बताया। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षो से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मिडिया के माध्यम से आमजन, गरीब, वंचित, असहाय तबके की बुलंद आवाज बन कर जिम्मेदार अधिकारियों तक समस्या पहुंचा कर समस्या निस्तारण का काम किया है। नर्सेज जिला कोषाध्यक्ष चंचल चौधरी ने बताया की पदमावत मीडिया साथी खबरों के साथ-साथ हमेशा क्षेत्र विशेष तक सीमित न रहकर के पूरे देश की खबरों का आधार स्तंभ बना है। नर्सेज ब्लॉक सचिव राहुल चौहान ने बताया की मैं पिछले एक दशक से पदमावत मीडिया का पाठक हूं । आमजन की समस्याओं के साथ-साथ में देश-विदेश की खबरों के साथ, अपने निश्चित मापदंडों की खबरों के साथ डिजिटल मीडिया में नया आयाम स्थापित किया है। पदमावत मीडिया मानव समाज को सकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। पदमावत मीडिया से वर्षों से जुड़े हुए एवं राजस्थान नर्सिंग एसोसिएशन उदयपुर ग्रामीण जिला मीडिया प्रभारी संजय मेघवाल ने बताया की पदमावत मीडिया प्रशासन और आमजन के बीच बड़ी योजक कड़ी है। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के के माध्यम से सरकार की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचने में बहुत ही सोहलियत मिली है। शासन और प्रशासन को इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम बहुत सहयोग मिला है । रविवार को विचार गोष्ठी के दौरान नर्सिंग प्रभारी विमला आमेटा, महिला मंत्री अनिता त्रिवेदी, श्याम लाल जैन, मोहसिन खान, नरेश चौहान, राहुल चौहान, ममता जाट, सहित क्षेत्र के पाठक सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।

Related posts

बांसवाड़ा में पुलिस निरीक्षक संगीता बंजारा ने पदमावत मीडिया के पोस्टर का किया अनावरण

Padmavat Media

जैन एकता संगठन के द्वारा बिस्किट व कम्बल वितरण

Padmavat Media

पवन जैन पदमावत का अहमदाबाद में किया गया भव्य स्वागत

Padmavat Media
error: Content is protected !!