Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़देशपदमावत मीडिया चैनल

पदमावत मीडिया 11वें वर्ष में प्रवेश : आपका भरोसा ही हमारी ताकत है

पदमावत मीडिया 11वें वर्ष में प्रवेश : आपका भरोसा ही हमारी ताकत है

पदमावत मीडिया अपनी यात्रा का एक पड़ाव पूरा कर रहा है और स्थापना के 11वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है. यह एक बड़ी उपलब्धि है. 25 अगस्त, 2014 को डिजिटल मीडिया के माध्यम से पदमावत मीडिया ने मुंबई से अपने सफर की शुरुआत की थी. लेकिन कुछ ही समय में पदमावत मीडिया ने राष्ट्रीय फलक पर अपनी जगह बना ली. आज पदमावत मीडिया महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों से एक साथ प्रकाशित होता है. पदमावत मीडिया हमेशा सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्ध रहा है. हमारा सूत्र वाक्य है- न रिश्वत लेंगे न रिश्वत देंगे.
          निष्पक्ष खबरों के साथ ही आधुनिकतम जानकारियों से अपने पाठकों को अवगत कराने का हमारा प्रयास रहा है. मेरा मानना है कि पदमावत मीडिया का असली मालिक तो पदमावत मीडिया का पाठक होता है. पाठक की कसौटी पर ही पदमावत मीडिया की असली परीक्षा होती है. अपनी यात्रा के दौरान पदमावत मीडिया ने कई उतार-चढ़ाव देखे. लेकिन पदमावत मीडिया की यात्रा निरंतर जारी है. इस यात्रा में पाठकों ने हमारा भरपूर साथ दिया और हमें आगे बढ़ने का साहस दिया. इस मौके पर हम उनका दिल से आभार व्यक्त करते हैं. हर सुबह पाठकों तक पदमावत मीडिया का ई-पेपर पहुंचाने की जिम्मेदारी हम हमेशा लेते हैं। और विज्ञापनदाताओं के प्रति भी हम सम्मान जाहिर करते हैं. यात्रा के इस पड़ाव तक पदमावत मीडिया के विभिन्न विभागों के सहयोगियों के बगैर पहुंच पाना मुमकिन नहीं था. उन सबके प्रति भी आभार और शुभकामनाएं.
आपका,
पवन जैन पदमावत
प्रधान सम्पादक
पदमावत मीडिया का 11वां स्थापना दिवस
पदमावत मीडिया का 11वां स्थापना दिवस

Related posts

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 6 महिलाएं समेत 10 लोग गिरफ्तार

Padmavat Media

सकल दिगंबर जैन समाज ने दीक्षार्थी विनोद कुमार हूमड की गोद भराई की । 

Padmavat Media

पर्यावरण को बचाने प्लास्टिक थैलियों का उपयोग न करें-कलासुआ 

Padmavat Media
error: Content is protected !!