Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़देशविदेश

Pakisthan: अमृतसर से उड़ी इंडिगो की फ्लाइट पाकिस्तान में भटकी, 30 मिनट रही लापता

Pakisthan: अमृतसर से उड़ी इंडिगो की फ्लाइट पाकिस्तान में भटकी, 30 मिनट रही लापता

अमृतसर से अहमदाबाद जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट लाहौर के पास पाकिस्तान में भटक गई और करीब 30 मिनट बाद भारतीय हवाई क्षेत्र में वापस जाने से पहले गुजरांवाला तक गई. ये जानकारी इंडिगो ने दी है. इसके पीछे का कारण खराब मौसम बताया गया है. बताया गया है कि फ्लाइट लगभग 8 बजे भारतीय हवाई क्षेत्र में वापस पहुंच गई. इस सूचना के बाद हड़कंप मच गया.

फ्लाइट रडार के अनुसार, भारतीय विमान शनिवार को 454 नोट्स की गति के साथ लगभग शाम साढ़े 7 बजे लाहौर के उत्तर में प्रवेश किया था और रात 8:01 बजे भारतीय क्षेत्र में वापसी कर गया. पाक नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि ये असामान्य नहीं था क्योंकि खराब मौसम की स्थिति में “अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनुमति” थी. इस बीच, सीएए की ओर से जारी अलर्ट जारी किया गया था. हवाईअड्डों पर खराब दृश्यता के कारण कई फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया, जबकि कई देरी से चल रही थीं.

सीएए के प्रवक्ता लाहौर के लिए मौसम की चेतावनी रात 11:30 बजे तक बढ़ा दी थी. शनिवार को अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दृश्यता 5,000 मीटर थी. पाकिस्तान में शनिवार को भयानक आंधी-तूफान आया था, जिसमें पेड़ तक उखड़ गए और 29 लोगों की मौत हो गई. सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के तीन निकटवर्ती जिले थे, जहां हालात काफी खराब हो गए.

Related posts

श्री गोऋषि दत्त शरणानंद जी महाराज द्वारा श्री गौ योगेश्वर संस्थान का पोस्टर विमोचन

Padmavat Media

महाराष्ट्र के इंदापुर में विमान हादसा, खेत में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, बाल- बाल बची महिला पायलट

Padmavat Media

सागवाड़ा में महंत अच्युतानंद महाराज पर पथराव के मामले में मुख्य आरोपी गिरफ्तार

Padmavat Media
error: Content is protected !!