Padmavat Media
ताजा खबर
धर्म-संसारराजस्थान

पाडवा में भगवान महावीर स्वामी जिन बिम्ब, जैन मन्दिर एवं मानस्तंभ पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव 15 जनवरी से प्रारंभ

पाडवा में भगवान महावीर स्वामी जिन बिम्ब, जैन मन्दिर एवं मानस्तंभ पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महामहोत्सव 15 जनवरी से प्रारंभ

चतुर्थ पट्टाधीश आचार्य सुनील सागरजी ससंघ व आचार्य श्रेय सागरजी ससंघ के सानिध्य मे होगा आयोजन

डूंगरपुर । जिले में सागवाड़ा के समीपस्थ पाडवा में सकल बीसा नरसिंहपुरा दिगम्बर जैन समाज पाडवा द्वारा सफेद मार्बल पाषाण से नवनिर्मित भगवान महावीर स्वामी दिगम्बर जैन मन्दिर, जिन बिम्ब व उत्तुंग मान स्तंभ जिन बिम्ब का 8 दिवसीय पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव 15 जनवरी से प्रारंभ होगा। आठ दिवसीय महोत्सव चतुर्थ पट्टाधीश प्राकृत ज्ञान केसरी आचार्य सुनील सागरजी महाराज ससंघ व पाडवा गांव में जन्मे आचार्य श्रेय सागरजी महाराज ससंघ के सानिध्य में होगा। प्रतिष्ठा महोत्सव का सम्पूर्ण विधि विधान प्रतिष्ठाचार्य महावीर जैन, प्रतिष्ठाचार्य विनोद पगारिया “विरल”, पण्डित भरत जैन, ब्रह्यचारीविनय भैया, पण्डित संजय शास्त्री तथा पण्डित कमलेश जैन द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा। आठ दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज बुधवार 15 जनवरी को प्रातः ध्वजारोहण के साथ होगा। गुरुवार 16 जनवरी को प्रातः जिनेन्द्र भगवान के अभिषेक पूजा के बाद सकलीकरण, इन्द्र प्रतिष्ठा, मंगल कलश स्थापना, अखण्ड दीप प्रज्जवलन मण्डप प्रतिष्ठा आदि क्रिया सम्पन्न होगी इसके बाद महोत्सव के सभी पात्रों का मेहन्दी हल्दी रस्म होगी, वही रात्रि में राजसभा एवं आचार्य कुन्दकुन्द स्वामी के जीवन चरित्र पर मुम्बई बाल मण्डल द्वारा नाटिया की प्रस्तुति होगी साथ ही विराट कवि सम्मेलन के तहत सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय जैन कवयित्रि अनामिका अम्बर मेरठ द्वारा काव्य पाठ किया जाएगा । 17 जनवरी को गर्भ कल्याणक पूर्वरूप, 18 जनवरी को गर्भ कल्याणक महोत्सव, 19 जनवरी को भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा जिसके तहत बाल तीर्थंकर वर्धमान का पाण्डूक शिला पर 1008 कलशों से जन्माभिषेक किया जाएगा। 20 जनवरी को तप कल्याणक, 21 जनवरी को ज्ञान कल्याणक अवसर पर बारह सभा युक्त विराट समवशरण की रचना होगी। महोत्सव के अन्तिम दिन 22 जनवरी को मोक्ष कल्याणक अवसर पर प्रभु का मोक्ष गमन विधि के बाद, विश्व शान्ति कामनार्थ सर्व शान्ति महायज्ञ होगा यज्ञ पूर्णाहूति के बाद शोभायात्रा के साथ नवनिर्मित जिनालय तथा मान स्तंभ में जिन बिम्ब स्थापना के साथ जिनालय शिखर पर स्वर्ण कलश स्थापना व ध्वज दण्ड स्थापना के साथ महोत्सव सम्पन्न होगा। पाडवा गाव मे 38 वर्ष बाद हो रहे पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर समाज जनों के साथ साथ सभी ग्राम वासियों मे अपूर्व उत्साह है सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है पाडवा बस स्टेण्ड के आगे मुख्य रोड पर विशाल भूखंड पर कार्यक्रम स्थल कुण्डलपुर नगरी का निर्माण किया जा रहा हैं। महोत्सव मे भारत वर्ष के सैकडो श्रद्धालु भाग लेंगे

Related posts

पूर्व राजपरिवार सदस्य गज सिंह का किया स्वागत

राजस्थान के बच्चे में मिला चीन में फैले वायरस का लक्षण, गुजरात में चल रहा इलाज

Padmavat Media

दीपदान के माध्यम से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

Leave a Comment

error: Content is protected !!