Padmavat Media
ताजा खबर
देशपदमावत मीडिया चैनलराजस्थान

समोर बाग पैलेस में 77वें एकलिंग दीवान विश्वराज सिंह मेवाड़ से मिले पवन जैन पदमावत व यशवर्धन राणावत

Reported By : Padmavat Media
Published : January 27, 2025 9:25 PM IST
Updated : January 27, 2025 9:55 PM IST

समोर बाग पैलेस में 77वें एकलिंग दीवान विश्वराज सिंह मेवाड़ से मिले पवन जैन पदमावत व यशवर्धन राणावत

उदयपुर। एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी (ACCCC) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पदमावत मीडिया के प्रधान संपादक पवन जैन पदमावत और ACCCC के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यशवर्धन राणावत ने सोमवार को राजसमंद विधायक एवं मेवाड़ राजघराने के प्रमुख, 77वें एकलिंग दीवान विश्वराज सिंह जी मेवाड़ से मुलाकात की ।

इस मुलाकात में समाज सुधार, भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ जमीनी स्तर पर चलाए जा रहे अभियानों और एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी द्वारा किए जा रहे कार्यों पर गहन चर्चा की गई। साथ ही, समाज के समक्ष खड़े स्थानीय मुद्दों, विशेषकर विरासत संरक्षण और आमजन की समस्याओं पर भी विमर्श हुआ।

पवन जैन पदमावत ने संस्था की गतिविधियों और समाज के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को साझा किया, जबकि यशवर्धन राणावत ने स्थानीय जनता की चिंताओं, विरासत, पर्यटन और उनकी बेहतरी के लिए उठाए जाने वाले कदमों पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

चर्चा के दौरान विश्वराज सिंह जी मेवाड़ ने मेवाड़ की समृद्ध परंपराओं और संस्कृति को संरक्षित रखने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे संवाद समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होते हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में चित्तौड़गढ़ में आयोजित भव्य समारोह में विश्वराज सिंह जी मेवाड़ को 77वें महाराणा के रूप में अभिषिक्त किया गया। उनकी इस नई भूमिका को समाज में नई दिशा देने के रूप में देखा जा रहा है।

इस महत्वपूर्ण बैठक को भ्रष्टाचार मुक्त समाज सुधार और मेवाड़ की धरोहर के संरक्षण की दिशा में एक प्रभावशाली पहल के रूप में माना जा रहा है।

Related posts

मैथूडी विद्यालय में रिक्त पदों को भरने की मांग, अन्यथा तालाबंदी की चेतावनी।

Padmavat Media

शाम को बच्चे दे रहे थे मैरिज एनिवर्सरी की बधाइयां, रात में Oxygen सप्लाई बंद होने से मां की मौत

Padmavat Media

सराड़ा ब्लॉक को भी मिला अपना ‘बाल मित्र थाना’ भयमुक्‍त होकर बच्‍चे रख सकेंगे अपनी बात

Padmavat Media
error: Content is protected !!