Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थान

वूमन बिजनस सर्कल की मासिक बैठक में सेनोरा बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी पैड का पोस्टर विमोचन

Reported By : Pavan Jain Padmavat
Published : August 7, 2024 8:04 PM IST
वूमन बिजनस सर्कल की मासिक बैठक में सेनोरा बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी पैड का पोस्टर विमोचन

उदयपुर। वूमन बिजनस सर्कल की मासिक बैठक में अध्यक्ष आचार्य अणिमा गोस्वामी के नेतृत्व में आयोजित हुई। इस बार विशेष अतिथियों के रूप में अंतरराष्ट्रीय टेनिस बॉल क्रिकेट खिलाड़ी कुलदीप सिंह राव, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर संदीप राठौर और डॉ. आकांक्षा त्रिपाठी गाइनकॉलजिस्ट, पारस हॉस्पिटल को आमंत्रित किया गया। बैठक में संदीप राठौर ने महिलाओं को सोशल मीडिया की उपयोगिता एवं तकनीक के बारे में बताया और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने कार्य का विस्तार करने संबंधी जानकारी दी। डॉ. आकांक्षा त्रिपाठी ने सर्वाइकल कैंसर और उसकी वैक्सीन के बारे में महिला उद्यमियों को जागरूक किया। इस विशेष अवसर पर सर्कल की महिला उद्यमी सोनिया शर्मा द्वारा बनाए गए बायोडिग्रेडेबल सैनिटरी पैड सेनोरा का पोस्टर विमोचन और उत्पाद लॉन्च किया गया। इस महत्वपूर्ण पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ महिलाओं की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान करना है। अध्यक्ष आचार्य अणिमा गोस्वामी ने बताया कि हमारा उद्देश्य महिला उद्यमियों को न केवल व्यवसायिक बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय जिम्मेदारियों के प्रति भी जागरूक करना है। इस बैठक में महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर, महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। इसके अतिरिक्त, अध्यक्ष आचार्य अणिमा गोस्वामी ने इस बात पर भी जोर दिया कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूक होना चाहिए।

Related posts

सैकड़ों बुजुर्गों को पेंशन का इंतजार, सरकार कर देती हैं बंद‌

उदयपुर में विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदाताओं का सम्मान

Padmavat Media

नागदा के ऐतिहासिक सास बहू मंदिर में नई रेलिंग लगाने का विरोध, संरक्षण को लेकर उठे सवाल

Padmavat Media
error: Content is protected !!