Padmavat Media
ताजा खबर
क्राइमटॉप न्यूज़पंजाब

Punjab: शिवसेना नेता राजीव महाजन के बाद अब बजरंग दल हिंदोस्तान के प्रादेशिक प्रधान के बंद ऑफिस पर फायरिंग

Punjab: शिवसेना नेता राजीव महाजन के बाद अब बजरंग दल हिंदोस्तान के प्रादेशिक प्रधान के बंद ऑफिस पर फायरिंग

पंजाब के बटाला में अभी शनिवार को शिवसेना नेता पर हुई फायरिंग का मामला सुलझा नहीं था कि रविवार को बजरंग दल हिंदोस्तान के प्रादेशिक प्रधान गगन प्लाजा के बंद ऑफिस के शटर पर सुबह करीब पांच बजे दो लोगों द्वारा फायरिंग करने की सूचना मिली है। ऑफिस के पास एक गोली का खोल भी बरामद हुआ है। वहीं गोलियां चलाने वाले युवकों की फुटेज सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। सूचना मिलते ही एसएसपी बटाला मैडम अश्वनी गोटियाल और डीएसपी सिटी ललित कुमार पहुंचे और स्थिति का निरीक्षण किया।

वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान बजरंग दल हिंदोस्तान के प्रधान गगन प्लाजा ने बताया कि उनको पिछले दो सालों से धमकियां मिली रही हैं। इन धमकियों के बारे में उन्होंने पहले से ही पुलिस को सूचित किया था। रविवार सुबह करीब साढ़े चार बजे दो युवकों ने उनके बंद ऑफिस के शटर पर गोलियां चलाई हैं।

उन्होंने बताया कि बकायदा तौर पर गोली चलाने की सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि दो युवक जो मोटरसाइकिल पर आए और उनके बंद ऑफिस पर गोलियां चला दी। फिलहाल इसके बारे में बटाला पुलिस के आला अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है।

इस संबंध में डीएसपी सिटी ललित कुमार ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस द्वारा मामले की पूरी गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है।

बतां दे कि शनिवार को बटाला के सिटी रोड पर दिनदहाडे़ अपने इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में बैठे शिवसेना समाजवादी के संगठन मंत्री राजीव महाजन, भाई अनिल महाजन और बेटे मानव महाजन निवासी बटाला पर दो बदमाशों ने ग्राहक के रूप में शोरूम में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी जिसमें उक्त तीनों गोलियां लगने से घायल हो गए थे। उक्त तीनों का उपचार इस समय अमृतसर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जिसको लेकर मामले की जांच पड़ताल के लिए प्रदेश स्तरीय आला अधिकारी बटाला पहुंचे थे।

Related posts

लखीमपुर खीरी हिंसा के विरोध में आज महाराष्‍ट्र बंद, यहां जानें क्‍या रहेगा खुला और क्‍या रहेगा बंद

Padmavat Media

भीनमाल में चल रहा होटल व स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार, 4 युवती समेत 10 गिरफ्तार

Padmavat Media

पहले चीन और अब तालिबान के आगे कमज़ोर हो गया भारत- बोले भाजपा सांसद

Padmavat Media
error: Content is protected !!