Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

Rajasthan Budget 2023 Live: राजस्थान के बजट को लेकर 14 हजार 400 जगहों पर हो रहा लाइव टेलीकास्ट, इन सब जगहों पर बजट की गूंज

Rajasthan Budget 2023 Live: राजस्थान के बजट को लेकर 14 हजार 400 जगहों पर हो रहा लाइव टेलीकास्ट, इन सब जगहों पर बजट की गूंज

Rajasthan Budget 2023 Live Updates: आज सीएम अशोक गहलोत राजस्थान के बजट का पिटारा लेकर आ हे हैं, इसके लिए बजट कार्यक्रम को सुनने के लिए राजस्थान में 14 हजार 400 जगहों पर बजट का अभिभाषण सुनने की व्यवस्था की गई है,

इसके लिए लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. जिला परिषदों, ब्लॉक मुख्यालयों, ग्राम पंचायत स्तर कृषि विज्ञान केंद्रो, राजकीय-निजी कॉलेजों,सभी निकाय ई-मित्र प्लस केंद्रों पर बजट का लाइव प्रसारण किया जाएगा. अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी टेलीकास्ट किया जाएगा.

आपको बता दें कि राजस्थान में आज पेश होने वाले बजट को लेकर सरकार ने एक नया फरमान जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि सभी स्कूल, कॉलेजों में बजट के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करने को कहा गया था. इसके लिए सभी प्रदेश की सरकारी और निजी स्कूलों में बजट कार्यक्रम सुना जा रहा है,

राज्य के कई स्कूल, कॉलेजों में Rajasthan Budget 2023 का लाइव प्रसरण को लेकर स्टूडेंट्स में काफी खुशी का माहौल बना हुआ है.

वहीं, टोंक के मालपुरा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा बजट पूर्व बजट का प्रचार करना संविधान की मर्यादा का उल्लंघन, मालपुरा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय छात्रसंघ उद्घाटन समारोह में कही बजट पूर्व बजट का प्रचार करना संवैधानिक मर्यादा का उल्लंघन है.

आज होने वाले बजट लोकलुभावन का बजट होगा. चार साल में प्रदेश को पेपर लीक, महिला अत्याचार, गैंगरेप, अराजकता व कुशासन के अलावा कुछ नहीं मिला टोंक जिले में नहीं है उनकी चुनाव लड़ने की इच्छा पार्टी जो देगी आदेश करूंगा पालन.

वहीं, गहलोत सरकार के बजट से फलसूण्ड क्षेत्र की जनता को कई उम्मीदें, फलसूण्ड जनता को पंचायत समिति व कॉलेज की घोषणा की उम्मीद है, गहलोत सरकार के बजट से जनता को बड़ी उम्मीद है,अल्पसंख्यक मामलात के केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद ने फलसूण्ड क्षेत्र का रखा है,

Related posts

श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर का आयोजन

Padmavat Media

रूस का दावा: बूचा में हमने नहीं किया नरसंहार, वीडियो पेश कर कहा- फर्जी है पूरा मामला

Padmavat Media

माँ उमिया धाम का शिलान्यास महोत्सव

Padmavat Media
error: Content is protected !!