Padmavat Media
ताजा खबर
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

Rajasthan में इस साल Monsoon की बेरुखी बरकरार, नहीं बरस रहे आसमान में छाए काले बादल

Reported By : Padmavat Media
Published : July 21, 2021 10:26 AM IST

Jaipur: कुछ दिन की राहत के बाद एक फिर से गर्मी और उमस लोगों को सताने लगी है. बीते 24 घंटों में कमजोर पड़े मानसून (Monsoon) और बढ़ते तापमान के चलते लोग गर्मी और उमस से परेशान होने लगे हैं.

बीते 24 घंटों में दिन के तापमान में जहां करीब 3 से 4 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है तो वहीं रात के तापमान में भी इस दौरान करीब 2 से 3 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है.

राजस्थान (Rajasthan) में मानसून का प्रवेश तो 18 जून को हुआ लेकिन करीब 25 दिनों तक कमजोर पड़े मानसून ने लोगों को जमकर सताया. एक सप्ताह पहले मानसून प्रदेश में फिर से सक्रिय हुआ और इस दौरान कई जिलों में मानसून की अच्छी बारिश भी दर्ज की गई. प्रदेश में इस मानसून सीजन की बात की जाए तो अभी तक मानसून कमजोर ही नजर आया है. वर्तमान में राजस्थान में औसत से 25 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई है तो वहीं पूर्वी राजस्थान में औसत से 37 फीसदी बारिश कम दर्ज की गई है.

प्रदेश में इस साल मानसून की बेरुखी बरकरार

  • इस मानसून सीजन में अब तक औसत से 37 फीसदी कम बारिश दर्ज
  • प्रदेश के 29 जिलों में औसत से कम बारिश की गई दर्ज
  • सबसे ज्यादा बारां में औसत से 57 फीसदी कम बारिश की गई दर्ज
  • तो अजमेर 55 फीसदी,टोंक 55 फीसदी,भीलवाड़ा 54 फीसदी
  • और राजधानी जयपुर में औसत से 32 फीसदी कम बारिश की गई दर्ज

दो दिन पहले तक जहां तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही थी तो वहीं अब एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने लगी है. प्रदेश में दिन का औसत तापमान करीब 35 डिग्री के पास पहुंच चुका है तो वहीं रात का औसत तापमान भी करीब 26 डिग्री दर्ज किया जा रहा है. बीते दिन 38.1 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर में सबसे गर्म दिन रहा.

कमजोर मानसून के चलते फिर बढ़ने लगा दिन-रात का तापमान

  • 38.1 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर में रहा सबसे गर्म दिन
  • 18 जिलों में दिन का तापमान 33 डिग्री के पार किया जा रहा दर्ज
  • 28.8 डिग्री के साथ पाली में बीती रात रही सबसे गर्म रात
  • प्रदेश के 23 जिलों में रात का तापमान 25 डिग्री के पार दर्ज

Related posts

ShivSena in Saamana: गुजरात में डांडिया खेलने वाले समझ लें, महाराष्ट्र में तलवार से तलवार भिड़ेगी

Padmavat Media

मारवाड़ का भाईचारा एवं अपनापन विश्व के लिए पैगाम : गजसिंह

एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमिटी ने किया उदयपुर के नए एसपी का स्वागत

Padmavat Media
error: Content is protected !!